महाकाली की शोभा यात्रा में उमड़े भक्त

जहांगीराबाद ।नगर के मोहल्ला प्रभु दयाल माता चामुंडा देवी मंदिर से भैया दूज पर महाकाली की शोभायात्रा निकाली गई। महाकाली का शुभारंभ सभासद मनमोहन अग्रवाल जी, व्यापारी

महाकाली की शोभा यात्रा में उमड़े भक्त

जहांगीराबाद ।नगर के मोहल्ला प्रभु दयाल माता चामुंडा देवी मंदिर से भैया दूज पर महाकाली की शोभायात्रा निकाली गई। महाकाली का शुभारंभ सभासद मनमोहन अग्रवाल जी, व्यापारी नेता,नीरज पहाड़ी, बड़े बाबू सूर्य प्रकाश बंसल,अजय बंसल,राजू सिंघल,अजय बंसल जी के द्वारा फीटा काटकर व मां काली की आरती उतारकर किया। जिसमें महाकाली का विराट स्वरूप विनय कुमार और नीलकंठ नितिन बाछल और डब्बू बाछल ने घारण किया।

महाकाली की  शोभायात्रा को परंपरा निभाने के लिए निकाली गई महाकाली की शोभा यात्रा की एक झलक पाने को लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। जय हो-जय हो तेरी महाकाली, रण में कूद पड़ी महाकाली के उद्घोषों के बीच में चार चांद लगा दिए।महाकाली शोभायात्रा को भव्य एवं विशाल रूप प्रदान करने के लिए मौहल्ला प्रभु दयाल की कमैटी द्वारा पूरे वार्ड में पथ प्रकाश की व्यवस्था व गुब्बारों से सजावट करवाई गई। और सबका मन मोह लिया।

शोभायात्रा में शामिल महाकाली स्वरूप ने जगह जगह श्रद्वालुओं को प्रसाद दिया। साथ ही भक्तों ने भी अनेकों स्थान पर महाकाली का खप्पड़ भरकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। कमैटी के सदस्यों ने मिलकर मुख्य अतिथि सभासद मनमोहन अग्रवाल को पगड़ी उडाकर पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। उनके साथ व्यापारी नेता नीरज पहाड़ी, बड़े बाबू सूर्य प्रकाश बंसल,सभासद आदेश शर्मा, प्रधान नवनीत वर्मा मोती लाल, ललित बंसल,कमल पंसारी,राजू सिंघल,पवन बंसल,अजय बंसल, मोती लाल,नरेश बंसल, अंशुल कंसल, दिनेश बंसल, हिमांशु अग्रवाल को पटका पहनाकर स्वागत किया।

महाकाली की आरती के मंच का संचालन रोहित पहाड़ी द्वारा किया गया। इस शोभा यात्रा को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक ऋषि गर्ग, मोहित गर्ग, बिट्टू ठेकेदार, प्रांशु अग्रवाल,प्रियांशु गर्ग,रवि गर्ग,मनु कंसल, अनमोल गर्ग, सोहन कंसल, हिमांशु गर्ग, प्रियांशु,सनी गुप्ता सनी, गणेश गर्ग, शर्मा, ,रोहित सौरव वर्दी मूला सैनी लव दक्ष शोभित दक्ष आदि शामिल रहे।