शामली। पिछले तीन दिनों से लगातार बढ रहे तापमान के कारण गर्मी असहनीय हो गई है।

बेहाल कर दिया है। गर्मी से बचाव को लोग नदिया, तालाबों व टयूवैलों पर जाकर गोता लगा रहे है। पिछले तीन दिनों में मौसम का तापमान 45 डिग्री सैल्सियस पहुंच गया है

शामली। पिछले तीन दिनों से लगातार बढ रहे तापमान के कारण गर्मी असहनीय हो गई है।

शामली। पिछले तीन दिनों से लगातार बढ रहे तापमान के कारण गर्मी असहनीय हो गई है। सडकों पर दोपहर के समय आग बरसती है

तो रात्रि में बिजल के गुल हो जाने से भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गर्मी से बचाव को लोग नदिया, तालाबों व टयूवैलों पर जाकर गोता लगा रहे है।


पिछले तीन दिनों में मौसम का तापमान 45 डिग्री सैल्सियस पहुंच गया है। शनिवार को सवेरे से ही सूर्यदेव की तपिश शुरू हो गई थी। जैसे जैसे सूर्य आसमान में पहुंचा तो तापमान इतना बढा कि माना आसमान से आग बरस रही हो। सूर्य की तपिश पूरी तरह से

शरीर को झुलसा रही थी। सडकों पर चलने वाली गर्म हवाओं में लोगों का निकलना मुश्किल रहा। लोग सूर्य की तपिश से बचने के लिए मुंह ढाककर व कपडा लपेटकर निकले।

जैसे जैसे शाम हुई तो सूर्य की तपिश कम हुई, लेकिन ऐसे में बिजली के गुल हो जाने से रात्रि में गर्मी का सितम और बढ गया। मच्छरों का प्रकोप लोगों का परेशान कर रहा था।

बिजली की आंख मिचैली से लोग काफी परेशान नजर आये।

ज्यादा परेशान ग्रामीण क्षेत्रों में हुई, जहां बिजली कई कई घंटों तक गुल रही। इसके अलावा भीषण गर्मी से बचाव को लोग दोपहर के समय घरों में दुबके रहे नदिया, तालाबों व टयूवैलों पर जाकर गोता लगाते नजर आये।

शामली। शहर के मौहल्ला पंसारियान निवासी एक महिला ने अपने पति पर पुत्री होने पर तलाक देने का आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया है। महिला का आरोप है कि पति परिजनों के साथ मिलकर एक पुत्री को हत्या भी कर चुका है।


शहर के मौहल्ला पंसारियान निवासी रूखसार ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका निकाह पंसारियान निवासी नौशाद के साथ हुआ था, लेकिन चार पुत्रिया होने के कारण नौशाद ने तलाक दे दिया और यही नही छोटे

पुत्री की उसकी पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हत्या भी कर दी, जिसकी शिकायत भी पुलिस को की गई है। आरोप है कि गत दिवस नौशाद अपने भाई दिलशाद के साथ घर पर आया और पुलिस कार्यवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए मारपीट की।

यही नही दोनो भाई अपने हाथों में पेट्रोल की बोतल ले रहे थे, लेकिन मौहल्लेवासियों के आने पर दोनों भाई फरार हो गए। पीडिता का आरोप है कि पति अपने भाई के साथ मिलकर उसकी व उसकी पुत्रियों की हत्या कर सकता है। पीडिता ने डीएम से कार्यवाही की मांग की है।

शामली। शहर के कैराना रोड पर जल निगम के ठेकेदार के चालक के साथ मारपीट कर फाॅरच्यूनर लूटने के मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार गाडी में रूपयों से भरा बैग होने के शक में युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था।


तीन दिन पूर्व मुजफ्फरनगर निवासी जल निगम का ठेकेदार शहर के कैराना रोड स्थित एक रोस्टोरेंट में किसी कार्य से गया हुआ था। तभी पार्किंग में खडी फाॅरच्यूनर गाडी को लूटने के लिए चार युवकों ने पिस्टल दिखाते हुए चालक के साथ मारपीट की और

विरोध किया जाने पर गोली भी चलाई गई थी, लेकिन चालक की सूजबूझ से युवक अपने मंशा में कामयाब नही हो सके और पुलिस के आने से पूर्व ही फरार हो गए। दिन दहाडे जल निगम के ठेकेदार की गाडी को लूटने के प्रयास की घटना से पुलिस में हडकंप

मच गया। बताया जाता है कि पुलिस ने तमाम सूत्रों से घटना के खुलासे के लिए भागदौड शुरू की और पुलिस ने इस संबंध में हरियाणा के झज्जर निवासी एक संदिग्ध युवक दिनेश को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों की माने तो पकडे गए युवक ने बताया है कि ठेकेदार द्वारा गाडी में एक बैग को खोलकर चेक किया गया था, जिसमें शक था लाखों रूपये की नकदी हो सकती है।

इसी पैसे को लूटने के लिए घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था। पुलिस के अनुसार घटना में पकडे गए युवक के साथ तीन अन्य युवक भी शामिल थे, जिन्हे पकडने के लिए पुलिस की टीमे लगातार दबिश दे रही है।

शामली। निकटवर्ती गांव लिसाढ निवासी ग्रामीणों ने डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर के रास्ते को चैडा करने का विरोध करने वाले दो युवकों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर डीएम को शिकायती पत्र दिया है।


निकटवर्ती गांव लिसाढ निवासी दर्जनों ग्रामीण सचिन, रामकुमार, सुरेश, सुंदर, लक्षमण, मुकेश, हरेन्द्र, सतबीर, देवेन्द्र, नरेश, धर्मवीर आदि शनिवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिल और शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव में डा. भीमराव

अम्बेडर के रास्ते को ग्रामीण अपनी सहमति से 6 फुट चोडा कर रहे है। जिसमें गांव प्रधान के साथ साथ सभी समाज के लोगों की सहमति बनी हुई है

, लेकिन मनोज व रवि रास्ते को चैडा करने में रूकावट पैदा कर रहे और झूठी शिकायत कर प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है

कि दोनों युवकों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए झगडा किया जाता है। ग्रामीणों ने डीएम को दिये शिकायती पत्र में दोनों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।