महाराष्ट्र में 608 ग्राम पंचायत चुनाव 18 सितंबर को होगा मतदान

औरंगाबाद, 13 अगस्त । महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने 608 ग्राम पंचायतों में 18 सितंबर को चुनाव की घोषणा की है।

महाराष्ट्र में 608 ग्राम पंचायत चुनाव 18 सितंबर को होगा मतदान

औरंगाबाद, 13 अगस्त  महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने 608 ग्राम पंचायतों में 18 सितंबर को चुनाव की
घोषणा की है।


महाराष्ट्र के चुनाव आयुक्त (एसईसी) यू.पी.एस. मदान यह घोषणा की। राज्य के 51 तालुकाओं में ग्रामीण निकाय


के सदस्यों के पदों के साथ सरपंच पद के लिए चुनाव होंगे। मतगणना 19 सितंबर को होगी। आदर्श आचार संहिता
शुक्रवार से लागू हो गई।


ग्रामीण निकाय चुनाव के तहत नांदेड़ जिला के माहूर तालुका 24, किनवट 47, अर्धपुर एक, मुदखेड़ तीन, नायगांव


चार, लोहा पांच, कंधार चार, मुखेड़ पांच, देगलौर एक, हिंगोली के औंधा नागनाथ में छह, परभणी के जिंतूर में


चुनाव होंगे। इसके अलावा मराठवाड़ा क्षेत्र के पालम तालुका में चार ग्राम पंचायतों में भी चुनाव होगा।