मीठ की दुर्गंध से परेशान लोगो ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

नगीना : मुहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासियों ने मुहल्ले में नियम विरुद्व चल रही मीट की दुकाने बंद कराने के लिए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर दुकाने बंद कराने की मांग की है।

मीठ की दुर्गंध से परेशान लोगो ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

नगीना : मुहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासियों ने मुहल्ले में नियम विरुद्व चल रही मीट की दुकाने बंद कराने के लिए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर दुकाने बंद कराने की मांग की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए शिकायती पत्र में नगर के मुहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी दर्जनों लोगो ने कहा कि उनके घरों के निकट पिछले कुछ समय से लाईसैंस की मीट की दो दुकानें चल रही है।

इन दुकानों की भंयकर बदबू से गंभीर बिमारी फैलने का खतरा बना हुआ है व घर आए हुए मेहमानों का भी रुकना दुर्लब हो गया है! दुकाने बन्द कराने के लिए पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है।

मुहल्ले वासियों का आरोप है की मोहल्ला अब मीट मंडी बन गया है।

मीट की दुकानो के आगे सुबह से शाम तक दर्जनों खुखार कुत्ते खड़े रहते है आस पास के लोगो व अन्य जगह के हजारों बच्चे इन मीट की दुकानों के सामने से होकर स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते है।

कई बार खुखार कुत्ते बच्चो व महिलाओं पर हमला कर घायल कर चुके है।जिस कारण स्कूल जाने के लिए वहां से गुजरने वाले मासूम बच्चों व अन्य लोगो की जान को अब गंभीर खतरा बना हुआ है।

शिकायतकर्ताओं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर तत्काल मीट की दुकाने बंद कराने की मांग की है। शिकायती

पत्र पर सभासद युनूस, शादाब एडवोकेट, शहजाद अंसारी पत्रकार, डा0 शादाब सगीर,

नफीस अहमद एवन टेन्ट वाले, अकील अहमद, खुर्शीद, मौ0 आसिफ, मौ0 फहीम, फाइज़ सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर है।