आम आदमी पार्टी ने रोहताश नगर व‍िधानसभा में न‍िकाली 'एमसीडी बदलाव यात्रा'

नई द‍िल्‍ली, 13 मार्च । द‍िल्‍ली नगर न‍िगम में बदलाव की राजनी‍त‍ि के ल‍िए आम आदमी पार्टी की ओर से सभी 70 व‍िधानसभाओं में एमसीडी बदलाव यात्रा का आयोजन क‍िया गया.

आम आदमी पार्टी ने रोहताश नगर व‍िधानसभा में न‍िकाली 'एमसीडी बदलाव यात्रा'

नई द‍िल्‍ली, 13 मार्च  द‍िल्‍ली नगर न‍िगम में बदलाव की राजनी‍त‍ि के ल‍िए आम आदमी पार्टी
की ओर से सभी 70 व‍िधानसभाओं में एमसीडी बदलाव यात्रा का आयोजन क‍िया गया

. सभी व‍िधानसभाओं में
व‍िधायकों, पूर्व व‍िधायकों और संगठन पदाध‍िकारियों के नेतृत्‍व में बदलाव यात्रा न‍िकाली गई. इस द‍िशा में
रोहताश नगर व‍िधानसभा के चारों वार्डों में भी बदलाव यात्रा न‍िकाली गई ज‍िसका नेतृत्‍व पूर्व व‍िधायक और
आम आदमी पार्टी मह‍िला व‍िंग की प्रदेश प्रभारी सर‍िता स‍िंह ने क‍िया.


बदलाव यात्रा की अगुआई करने वाली मह‍िला व‍िंग की प्रदेश प्रभारी सर‍िता स‍िंह ने कहा क‍ि यह रैली
दि‍ल्‍ली नगर निगम में बदलाव लाने और भाजपा के 15 साल के कुशासन से जनता को मुक्‍त‍ि द‍िलाने के
ल‍िए न‍िकाली गई.

रोहताश नगर व‍िधानसभा के चार वार्ड ज‍िनमें अशोक नगर, राम नगर, रोहतास नगर और
वेलकम वार्ड प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

इनमें से अशोक नगर वार्ड से बदलाव यात्रा की शुरूआत की गई जोक‍ि
वेलकम वार्ड जाकर समाप्‍त हुई. एमसीडी बदलाव यात्रा में बड़ी संख्‍या में पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता
ने शाम‍िल होकर इस बार एमसीडी चुनाव में भाजपा को सत्‍ताव‍िहीन करने का संकल्‍प ल‍िया.


पूर्व व‍िधायक सर‍िता स‍िंह ने यात्रा को संबोध‍ित करते हुए यह भी कहा क‍ि द‍िल्‍ली ही नहीं बल्‍क‍ि पूरे देश
में अब आम आदमी पार्टी और अरव‍िंद केजरीवाल सरकार के मॉडल ऑफ गवर्नेंस को जनता अपना भरपूर समर्थन
दे रही है

. इसका बड़ा उदाहरण पंजाब व‍िधानसभा में चुनावों में आम आदमी पार्टी को 117 सीटों में से 92 सीटों
पर म‍िली प्रचंड जीत है. उन्‍होंने कहा क‍ि व‍िधानसभा में एमसीडी बदलाव यात्रा के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने
पंजाब में आम आदमी पार्टी को म‍िली प्रचंड जीत पर धन्‍यवाद रैली भी न‍िकाली है.


पूर्व व‍िधायक ने कहा क‍ि आज द‍िल्‍ली और पंजाब ही नहीं बल्‍क‍ि देश के लोग केजरीवाल मॉडल ऑफ
गवर्नेंस को चाहते हैं. देश की जनता अब जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर राजनीति नहीं चाहती बल्‍क‍ि वह
अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की पक्षधर है.

इसका उदाहरण हम पंजाब की जनता
के म‍िले अपार समर्थन से देख सकते हैं.

अब आने वाले समय में द‍िल्‍ली की जनता ऐसा बड़ा बदलाव एमसीडी
चुनावों में चाहती है. उन्‍होंने कहा क‍ि इस बार एमसीडी चुनावों में द‍िल्‍ली की जनता भाजपा को बाहर का
रास्‍ता द‍िखाकर 250 से ज्‍यादा सीटों पर आम आदमी पार्टी को ज‍ीता कर सत्‍तारूढ़ करेगी.