मॉर्डन महागुन के एओए ने 250 लोगों को दिखाई द कश्मीर फाइल्स

नोएडा, 20 मार्च कश्मीरी पंडित के पलायन पर आधारित बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का क्रेज दिल्ली से सटे नोएडा में भी बढ़ता जा रहा है।

मॉर्डन महागुन के एओए ने 250 लोगों को दिखाई द कश्मीर फाइल्स

नोएडा, 20 मार्च  कश्मीरी पंडित के पलायन पर आधारित बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का क्रेज
दिल्ली से सटे नोएडा में भी बढ़ता जा रहा है।

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां के
सोसायटी के अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (एओए) ने पूरा एक शो ही अपने रेजिडेंट्स के लिए बुक कर लिया। इसके
लिए उन्हें कई दिन लग गए। शो को बुक सेक्टर-78 के मॉडन महागुन सोसायटी ने किया है।


मॉर्डन महागुन के एओए प्रेसिडेंट मृदुल भाटिया ने बताया, फिल्म एक सोये हुए समाज को जगाने के लिए है।


इसलिए आपसी बैठक के बाद सेक्टर- 38 ए के जीआईपी मॉल के मल्टीप्लेक्स में एक शो बुक कराया गया। एक
शो में 250 लोगों ने मूवी देखी। आगे भी यदि कोई शो मिलेगा तो उसे भी बुक कराया जाएगा। नोएडा की ये पहली
सोसायटी है, जिसने एक फिल्म के लिए पूरा मल्टीप्लेक्स बुक कराया हो।

उन्होंने बताया, इसका खर्चा एओए ने
अपने खाते से किया है। अब देखना रोचक होगा कि आगे और कौन-कौन सी सोसायटी अपने रेजिडेंट्स को फिल्म
को दिखाने में रोचकता लेती हैं।

मॉडर्न महागुन से जीआईपी तक जाने और आने के लिए एओए की तरफ से
कन्वेंश की सुविधा भी दी गई। इसमें बुजुर्ग से लेकर सभी उम्र के लोग मूवी देखने पहुंचे।