अयोध्या की रामलीला को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ तैयारी को लेकर मीटिंग
अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया कि हर बरस हमें उनका मार्गदर्शन मिलता है।
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से अयोध्या की रामलीला की तैयारी को लेकर मीटिंग हुई।
अयोध्या। फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से अयोध्या की रामलीला की तैयारी को लेकर मीटिंग हुई। अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया कि हर बरस हमें उनका मार्गदर्शन मिलता है। आज अयोध्या की रामलीला जो विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है।बोनी कपूर के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से अयोध्या की रामलीला का छठा संस्करण होने जा रहा है। इस बार अयोध्या की रामलीला में 10 से ज्यादा हीरोइन काम कर रहे हैं।
भाग्य श्री मां वेदमाती और मालिनी अवस्थी मां शबरी की भूमिका में सुभाष मलिक ने बताया कि बॉलीवुड की जानी-मानी कलाकार पायल गोगा कपूर सुपर्णखा का किरदार निभाएंगे मुंबई की सुपरस्टार भाग्यश्री जिनको सभी जानते हैं जिन्होंने मैंने प्यार किया फिल्म से शुरुआत करी थी। भाग्य श्री मां वेदमाती की भूमिका निभा रहे ही है। पद्मश्री मालिनी अवस्थी मां शबरी की भूमिका में अयोध्या की रामलीला में अभिनय से राम भक्तों को कई वर्षों से अपनी भूमिका से राम भक्तों को लीन करती हैं।रितु शिवपुरी मां सीता की मां सुनैना की भूमिका निभाएंगी।उन्होंने बताया कि शिबा भी सलमान खान के साथ कई फिल्में कर चुकी है। यह आग कब बुझेगी और सूर्यवंशी जैसे कई फिल्में कर चुकी है।
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्टर रितु शिवपुरी मां सीता की मां सुनैना की भूमिका निभाएंगी । जिनका बड़ा फेमस गाना है आंखें फिल्म में लाल दुपट्टे वाली अमिता नांगिया जो कई फिल्में कर चुकी है कई टीवी सीरियल कर चुकी है। मंगिशा मां सीता की भूमिका में नजर आएंगी।बॉलीवुड के 42 कलाकार अयोध्या की रामलीला का मंचन करेंगे।अयोध्या की रामलीला में मैंडोना जो जाना माना नाम है कई टीवी सीरियल में भी काम कर रही है वह केकेई की भूमिका निभा रहे ही है। भगवान की जन्म भूमि अयोध्या से नई लड़की अंजली शुक्ला पहली बार अयोध्या की रामलीला में मां कौशल्या और मां पार्वती की भुमिका निभा रही है।
टोटल बॉलीवुड की 42 कलाकार अपने अभिनय से राम भक्तों को अयोध्या की रामलीला का मंचन करेंगे । अयोध्या की रामलीला ऐसी रामलीला है जिसे राम भक्तों ने विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाई है।