रायपुर में अनाज कारोबारी से 50 लाख की लूट
रायपुर, 17 मई (। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों ने सोमवार की रात एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक अनाज व्यवसायी से 50 लाख रुपये लूट लिए।
रायपुर, 17 मई । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों ने सोमवार की रात एक बड़ी वारदात को
अंजाम देते हुए एक अनाज व्यवसायी से 50 लाख रुपये लूट लिए।
6 बाइक में आए 9 बदमाशों ने इस घटना को
अंजाम दिया है।
व्यवसायी रात को दुकान बंद करके बैग में रुपये लेकर टैगोर नगर स्थिति अपने घर जा रहा था,
तभी मिंटू पब्लिक स्कूल के पास उस पर हमला कर उसे सड़क पर गिरा दिए और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो
गए। घटना के बाद पुलिस रातभर एक्शन मोड में रही। शहर में नाकेबंदी की गई। फरार आरोपियों को ढूंढने का
काम किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
इधर घटना से व्यापारियों में दहशत के साथ
आक्रोश भी है।
रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि माना थानाक्षेत्र अंतर्गत डूमरतराई के करीब
मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अनाज व्यवसायी नरेंद्र खेतपाल (59 वर्ष) से लगभग 50 लाख रुपये लूटे हैं।
खेतपाल डूमरतराई क्षेत्र में अनाज का थोक व्यवसायी है। सोमवार की रात वह दुकान बंद करके 50 लाख रुपये
लेकर शहर के टैगोर नगर स्थित अपने निवास स्कूटर से लौट रहा था।
खेतपाल डूमरतराई क्षेत्र में कुछ दूरी पर एक
स्कूल के करीब पहुंचा तभी मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने उसे घेर लिया।
सिर पर डंडे से वार करके उसे घायल
कर दिया और रुपये से भरे बैग लेकर फरार हो गए।
घटना से ऐसा लग रहा है कि बदमाश लंबे समय से रेकी कर
रहे थे और उन्हें व्यापारी के रुपये लेकर जाने की जानकारी थी।