समाधान दिवस के चलते थाना प्रभारी निरीक्षक ने सुनी फरियादियों की शिकायते

धामपुर : थाना परिसर में शनिवार को लगे थाना समाधान दिवस में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण कराया। मोहल्ला पहाडी दरवाजा निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए

समाधान दिवस के चलते थाना प्रभारी निरीक्षक ने सुनी फरियादियों की शिकायते

आज का मुद्दा 

धामपुर : थाना परिसर में शनिवार को लगे थाना समाधान दिवस में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनका

निस्तारण कराया। मोहल्ला पहाडी दरवाजा निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि गांव पुराना धामपुर निवासी एक युवक उनके घर से गैस भरवाने के नाम से गैस सिलेंडर ले गया था।

जो तीन माह बीतने के बाद भी वापस नहीं दे रहा है।

आरोपी गैस के रूपये और घरेलु गैस का सिलेंडर उनसे झूंठ बोलकर ले गया। कई बार वह उसके घर के चक्कर काट चुकी है, लेकिन वह उसका गैस सिलेंडर वापस नहीं लौटा रहा है।

जबकि थाने में तैनात एक चोकीदार ने भी गांव के कुछ लोगों पर उनके साथ अकारण ही खेत की डोल तोडने को लेकर उनके परिवार से दुश्मनी रखते हैं

ओर आए दिन गाली गलौज कर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते है।

कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने समस्याओं को सुनकर उनका निदान कराने की बात कही।

उधर कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि थाना दिवस में मात्र तीन शिकायतें दर्ज की गई।

जबकि तीनों को संबंधित कर्मचारियों को जांच कर कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।