लैंगिक समानता एकता का अहम मानदंड है : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 15 अगस्त (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि लैंगिक समानता अखंड भारत की कुंजी है।

लैंगिक समानता एकता का अहम मानदंड है : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 15 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश
को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि लैंगिक समानता अखंड भारत की कुंजी है।


अखंड भारत के महत्व का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि भारत के पास एकता की अवधारणा पर दुनिया को
सिखाने के लिए काफी कुछ है और एकता की यह अवधारणा परिवार की संरचना से शुरू होती है।


उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारत की विविधता का जश्न मनाना चाहिए.

..घर पर भी, एकता के बीज तभी बोए जाते हैं जब


बेटे और बेटी समान हों। अगर ऐसा नहीं होता तो एकता का मंत्र गूंज नहीं सकता। लैंगिक समानता एकता का
अहम मानदंड है।’’