समय पूरा कर चुके 956 वाहन जब्त

यातायात पुलिस ने प्रदूषण पर रोकथाम के लिए समय पूरा कर चुके पुराने वाहनों को जब्त करने का अभियान तेज कर दिया है।

समय पूरा कर चुके 956 वाहन जब्त

यातायात पुलिस ने प्रदूषण पर रोकथाम के लिए समय पूरा कर चुके
पुराने वाहनों को जब्त करने का अभियान तेज कर दिया है। यातायात पुलिस ने अक्तूबर में 956 वाहन
जब्त किए। डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि अक्तूबर में 10 साल पुराने 247 डीजल
वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा 15 साल पुराने 709 पेट्रोल वाहन जब्त किए गए। डीसीपी ने बताया
कि प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर नौ हजार 961 वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा फिटनेस
प्रमाणपत्र समाप्त होने के बावजूद सड़कों पर चल रहे 10752 वाहनों पर भी कार्रवाई की। डीसीपी ने

बताया कि प्रदूषण से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर आने वाले दिनों में और सख्ती
बरती जाएगी।