सरकारी राशन पर राशन डीलरों ने जनता के हिस्से को कटौती कर मचा दी लूट.
नोएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में सभी राशन डीलरों ने सरकारी राशन मैं से प्रत्येक राशन कार्ड धारक को राशन में कम यूनिट दिया जा रहा है, नोएडा में गरीब तबके के लोग डर और राशन डीलरों की दबंगई के कारण शिकायत भी नहीं कर पाते हैं
नोएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में सभी राशन डीलरों ने सरकारी राशन मैं से प्रत्येक राशन कार्ड धारक को राशन में कम यूनिट दिया जा रहा है,
नोएडा में गरीब तबके के लोग डर और राशन डीलरों की दबंगई के कारण शिकायत भी नहीं कर पाते हैं इतना ही नहीं जैसे तैसे
कोई भी आम नागरिक कम यूनिट दे रहे राशन डीलर की शिकायत खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी या जिलाधिकारी से भी कर देते हैं तो विभाग के अधिकारी नजरअंदाज कर देते हैं शिकायत,
नोएडा में स्थानीय लोगों और राशन कार्ड धारकों ने आज का मुद्दा न्यूज़ को राशन कम दे रहे राशन डीलरों की सूचना दी तो आज का मुद्दा न्यूज़ के संवाददाताओं ने राशन डीलरों के यहां गोपनीय किया सर्वे जिसमें सभी राशन डीलर राशन कार्ड धारकों को
राशन कम देते पाए गए, जिसमें सदरपुर के सभी राशन कोटेदार व अघापुर, सेक्टर 11, छालेरा, भंगेल ,सलारपुर ,बरौला आदि है, सबसे बड़ा सवाल यह उठता है
कि नोएडा में राशन डीलर खाद्य पूर्ति विभाग की कार्यवाही से बेखौफ होकर खुलेआम धड़ल्ले से राशन कार्ड धारकों को कम राशन दे रहे हैं जिसमें साफ तौर से लापरवाही खाद्य पूर्ति विभाग अधिकारियों की दिखाई दे रही है,
आखिरकार कुंभकरण की नींद सो रहे खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों की कब खुलेगी नींद और जनता को लूट रहे राशन डीलरों पर कब करेंगे कार्यवाही या फिर यूं ही सरकारी दफ्तरों में कुर्सियां बैठकर तोड़ते रहेंगे अधिकारी,
,,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और भ्रष्टाचार कर रहे राशन के कोटेदारों पर करें कार्रवाई अगर कार्यवाही नहीं हुई
तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व आम नागरिकों को दी जा रही सुविधाएं पूर्णता है जनता तक नहीं पहुंच पाएगी,,
इसमें मुख्यमंत्री जी का फोटो भी लगा देना