सेना ने बारह घंटे ऑपरेशन चलाकर 150 फीट गहरे कुएं से जिन्दा निकाला युवक
बाड़मेर, 03 जून । जिले के खुमे की बेरी गांव में पांच साल से बंद कुएं की खुदाई करते समय डेढ़ सौ फीट गहरे कुएं में दबा युवक बारह घंटे बाद सेना की मदद से जिंदा निकाल लिया गया।
बाड़मेर, 03 जून ( जिले के खुमे की बेरी गांव में पांच साल से बंद कुएं की खुदाई करते समय डेढ़ सौ
फीट गहरे कुएं में दबा युवक बारह घंटे बाद सेना की मदद से जिंदा निकाल लिया गया।
उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल
रेफर किया गया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 10
घंटे तक चला। इस दौरान ऑक्सीजन व पानी भी भेजा गया। पानी नली से पहुंचाया गया। पानी पीने के साथ सिर
पर रख दिया गया, इससे शरीर ठंडा रहा। आदम खान के कंधे व हाथ व पैर पर चोट के निशान है।
खुमे की बेरी गांव में पूर्व उप सरपंच महेशाराम के घर पांच साल से बंद कुएं की खुदाई का काम चल रहा था। चार
दिन से कुएं की गहराई बढ़ाने का काम चल रहा था।
मजदूरों ने तीन फरमे बांधे थे, लेकिन जब खुदाई शुरू की तो
तीनों फरमे ढह गए। तभी आदम खां पुत्र जानू खां निवासी अमीसा की बस्ती कुएं में अंदर ही दब गया। वरियाम
खां पुत्र जानू खां व अलीशेर खां पुत्र इबराम खां कुएं के बाहर होने से बच गए। बताया जा रहा है कि यह कुआं
1944 में खोदा गया था। इससे काफी समय तक सिंचाई की गई, लेकिन यह पांच साल से बंद था।
कुएं से रेत भी
खिसक रही थी। इसे रोकने के लिए लोगों ने कुएं के चारों तरफ लोहे का पतरा लगा दिया था।
फिर भी तीनों फरमों
का मलबा व उसके आस-पास की रेत नीचे गिरने से आदम खान उसी में दब गया।
उसका एक पैर सीमेंट के मलबे
में फंसा था। रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन, सेना, बीएसएफ, सिविल डिफेंस,
जोधपुर एसडीआरएफ टीम व स्थानीय
लोगों ने देशी जुगाड़ करके आदम को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।