फ़िरोज़ाबाद:- "ये रिश्ता क्या कहलाता है?" के दूसरे पार्ट में फिर हुआ पार्षद अजय गुप्ता के झूठ का पर्दाफाश।

फ़िरोज़ाबाद:- पहले अंक में हमने आपको बताया था कि किस तरह से भाजपा पार्षद अजय कुमार गुप्ता के साथ ईद की बधाई देते हुए बैनर पर अपराधियों को स्थान दिया गया जिसका विरोध स्थानीय जनता ने किया,

फ़िरोज़ाबाद:- "ये रिश्ता क्या कहलाता है?" के दूसरे पार्ट में फिर हुआ पार्षद अजय गुप्ता के झूठ का पर्दाफाश।

फ़िरोज़ाबाद:- पहले अंक में हमने आपको बताया था कि किस तरह से भाजपा पार्षद अजय कुमार गुप्ता के साथ ईद की बधाई देते हुए बैनर पर अपराधियों को स्थान दिया गया

जिसका विरोध स्थानीय जनता ने किया, वही पिछली खबर पर भाजपा पार्षद द्वारा दिए गए बयान में उक्त बैनर पर स्थित हाजी आजाद के बारे में यह कहा था कि वह मीट कारोबारी नहीं है दूसरे सज्जन जाकिर को वह नहीं जानते लेकिन उनके झूठ से पर्दा

हमारे विशेष सूत्र एवं वार्ड की जनता ने हटा दिया सीधे तौर पर जिस हाजी आजाद के बारे में पार्षद जी जिक्र कर रहे हैं और उनका फोटो उनके साथ लगा हुआ है और यह बात स्वीकार करते हैं

कि वह उन्हें जानते हैं और उनके बारे में इतना जानते हैं कि उन्हें यह पता है कि वह मीट कारोबारी नहीं है पार्षद महोदय से सीधे तौर पर वार्ड की जनता यह पूछ रही है कि साहब आपको कैसे पता वह मीट कारोबारी नहीं है? इससे तो यह सिद्ध होता है कि

आपके घनिष्ठ संबंध है? जभी तो उनके बारे में आप जानकारी रखते हैं लेकिन आपने यह एक बार भी नहीं कहा कि नहीं हाजी आजाद पर तमाम मुकदमे दर्ज हैं तथा हिस्ट्री शीट में खूंखार अपराधियों की लिस्ट में इन महोदय हाजी आज़ाद का नाम अंकित है

यह जानकारी आखिरकार आपने क्यों नहीं दी? जनता ने सीधे तौर पर यह आरोप लगाया और कहा कि पार्षद अजय कुमार गुप्ता झूठ बोलते हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा पार्षद की तकलीफे भी कम होने का नाम नहीं ले रही है आज तहसील परिसर में नगर

मजिस्ट्रेट कार्यालय पर अंकित पुत्र जयप्रकाश निवासी हुंडा वाला बाग पहुंचा और उसने बाकायदा लिखित में शिकायत का हवाला देते हुए तमाम आरोप वार्ड नंबर 50 के भाजपा पार्षद अजय कुमार गुप्ता पर लगा दिए सीधे तौर पर उसने अपनी वेदना कैमरे पर

व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे वह लंबे समय से उक्त पार्षद के खिलाफ शिकायत कर चुका है और उसके बावजूद उसके साथ न्याय नहीं हो रहा सीधे तौर पर पीड़ित ने भाजपा पार्षद पर मकान पर कब्जा कराने धमकी देने तक के आरोप लगाए और यह

आरोप बकायदा लिखित में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में भी दिए हैं जिनकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री तक मार्क है लेकिन उसके बावजूद उक्त पीड़ित अंकित को न्याय नहीं मिला

उन्होंने आज का मुद्दा की टीम से बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उसे लगातार धमकी दी गई फर्जी मुकदमे लिखवाने की बात कहते हुए जेल भिजवाने की धमकी दी गई मैंने सारी शिकायतें अधिकारियों संग यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक

पत्राचार किया लेकिन अब तक न्याय से महरूम हूँ, अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार इस पीड़ित को न्याय कब तक मिलता है

वहीं दूसरी तरफ अजय कुमार गुप्ता की बयानबाजी से सीधे तौर पर व्यापार मंडल में भी खासा रोष है सीधे तौर पर व्यापार मंडल के दो बड़े पदाधिकारियों ने आज का मुद्दा दैनिक समाचार पत्र की टीम से खास बातचीत करते हुए यह बताया कि जिस तरह से

भाजपा पार्षद द्वारा पूरे समाज को जूते पर की नोक पर रखने की बात कही थी समाज में खासा रोष है वही व्यापार मंडल के कुछ पदाधिकारी भी उसी समाज से आते हैं

सीधे तौर पर उन पदाधिकारियों ने कहा कि अगर अगली बार उक्त पार्षद इस तरीके का कोई भी बयान देते हैं तो सीधे तौर पर व्यापार मंडल आंदोलन के लिए बाध्य होगा क्योंकि कल ही दिए गए एक साक्षात्कार में पार्षद जी ने अ शब्द भाषा का प्रयोग भी

किया है जो कि सीधे तौर पर उनकी मानसिकता को दर्शाता है अब आप को समझिए कि लगातार उक्त पार्षद जी के खिलाफ तमाम शिकायतें हैं की जा रही हैं लेकिन उसके बावजूद पार्षद जी के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा यह हम नहीं अब

जनता सीधे तौर पर कहने लगी है कि "आखिरकार यह रिश्ता क्या कहलाता है?" क्योंकि पार्षद जी जुआ खेलते कैमरे में कैद हुए तमाम हिंदूवादी नेताओं ने गोकशी तक के आरोप लगा दिए वही ऑडियो वायरल ऑडियो में नेताजी यह तक कहते हुए देखे गए थे

पीड़ित के पिता से आप कहते हैं कि उनकी बेटी को वह खुद बरामद करके लाए हैं शासन प्रशासन में अपनी धमक को स्वयं उन्होंने अपने शब्दों से बयां किया है अब ऐसे में जनता लगातार पूछ रही है कि आखिरकार ऐसे पार्षद के खिलाफ अनगिनत मामले

जब आ रहे हैं तो आखिरकार कार्यवाही क्यों नहीं हो रही? आखिरकार पुलिस की खूंखार अपराधियों की लिस्ट में शामिल हाजी

आजाद से पार्षद जी आपका "यह रिश्ता क्या कहलाता है?" बाकी टीम को और भी बहुत सारे मिले जिनमें बहुत सारी चीजों का अभी खुलासा होना बाकी है।