सड़क हादसे में डाक कावड़िए की मौत

स्याना के पब्लिक इंटर कॉलेज के पास शनिवार सुबह आपस में दो बाइक टकराने से हुआ हादसा जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम,परिजनों में मचा हाहाकार

सड़क हादसे में डाक कावड़िए की मौत

आज का मुद्दा 

स्याना के पब्लिक इंटर कॉलेज के पास शनिवार सुबह आपस में दो बाइक टकराने से हुआ हादसा
जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम,परिजनों में मचा हाहाकार

बुलंदशहर -औरंगाबाद। स्याना कोतवाली क्षेत्र की सराय पुलिस चौकी के पास दो बाईकों की आमने सामने की भिड़ंत में डाक कावड़िए की दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि युवती समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।परिजन मृतक के शव को घर ले गए और पुलिस से पीएम कराने से साफ इंकार कर दिया।एसडीएम सदर ने परिजनों को ढांढस बंधाया है।


                          बता दे कि औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव चरोरा मुस्तफाबाद से शुक्रवार की देर शाम 15/20कावड़ियो का एक जत्था ब्रजघाट से डाक कावड़ लेने के लिए गया हुआ था।सुबह चार बजे जत्था जल लेकर वापस गांव लौट रहा था।बुलंदशहर/

औरंगाबाद/गढ़मुक्तश्वर हाईवे स्टेट स्थित सराय पुलिस चौकी के पास अज्ञान वाहन को बचाने के प्रयास में दो बाइक आपस में टकरा गई।जिसमे गांव चरौरा मुस्तफाबाद निवासी डाक कावड़िया उज्जवल सैनी पुत्र बाइक से सिर के बल नीचे गिर पड़ा।जबकि

दूसरी बाइक पर सवार स्वाति पुत्री(18)वर्ष, प्रवेश (20) वर्ष, पुत्रगण राजेंद्र कश्यप निवासी गांव चरोरा मुस्तफाबाद,रोहतास पुत्र सुखपाल निवासी गांव पिसाना थाना सिकंदराबाद घायल हो गए।

उज्जवल सैनी के सिर से खून निकलने पर अन्य कावड़ियो ने सीएचसी स्याना में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने कावड़िए की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।जहा रास्ते में उज्जवल ने दम तोड दिया।मौत की

सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।आनन फानन में परिजन उसे लेकर  जिला अस्पताल पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को गांव ले आए।बाद में एसडीएम सदर गजेंद्र सिंह और एसओ

औरंगाबाद मृतक के आवास पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।पुलिस ने पीएम कराने की बात कही तो परिजनों ने साफ इंकार कर दिया।
............................
मां का रो- रो कर बुरा हाल
मां दुलारी देवी का रो -रो कर बुरा हाल है, वह बार-बार रो-रो कर यही कह रही है कि मेरा बेटा कावड़ लेकर आया है और आराम

कर रहा है इसको आराम करने दो इतना कहते ही वह बार-बार बेहोश हो जाती है।जबकि अन्य महिलाएं दुलारी को सांत्वना देती हुई नही थक रही है।हादसे के बाद गांव में गमगीन माहौल है।दोपहर में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
................ .......
दो बाईकों की भिड़ंत में एक कावड़िए की मौत हुई है।परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया था।पुलिस परिवार के साथ खड़ी है।


भास्कर मिश्रा,सीओ स्याना