शहर में पेड़/पौधों की काल बनी अमर बेल को खत्म करने के लिए पीएमडीए के मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन।
शहर में पेड़/पौधों की काल बनी अमर बेल को खत्म करने के लिए पीएमडीए के मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन।
शहर की मुख्य सड़कों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण का कार्य तुरंत शुरू किया जाए: ओ पी सिहाग।
: जजपा नेता एवं आल पार्कस डेवलपमेंट सोसाइटीज पंचकूला के प्रधान ओ पी सिहाग के नेतृत्व में जजपा पंचकूला के वरिष्ठ नेताओं एवं समाज सेविका पुष्पा सिन्घरोहा द्वारा पंचकूला शहर की मुख्य सडकों पर काफी सालों से लगे हुए पेड़ों की काल बनी अमर बेल को सिरे से खत्म करने हेतू तथा शहर की मुख्य टूटी हुई सडकों की मरम्मत तथा सुदृढ़ीकरण करने के लिए पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट एथोरिटी के मुख्य अभियंता अमर सिंह को ज्ञापन सौंपा उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार द्वारा य़ह निर्णय लिया गया है कि पंचकूला की सभी मुख्य सडकों की मरम्मत एवं देखरेख का कार्य पीएमडीए द्वारा किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त इन सडकों के साथ लगते बर्मज,डिवाइडिग रोडज तथा पेड़ पौधों के रख रखाव का कार्य भी पीएमडीए द्वारा किया जाएगा। इस लिए जजपा नेताओ व समाज सेवा से जुड़े लोगों ने य़ह कदम उठाया।
जजपा नेता ओ पी सिहाग ने मुख्य अभियंता को बताया कि पंचकूला शहर की मुख्य सडकों एवं अन्य सडकों पर वर्षो पहले प्रशासन के अधिकारियों ने सेंकड़ों पेड़ लगाये थे।
ये पेड़ समय के साथ बड़े होते गए, राहगीरों को छाया देने लगे ,शहर को सुन्दर एवं हरा भरा बनाने में मदद करने तथा जीवन के लिए उपयोगी सेंकड़ों टन ऑक्सीजन भी देने लगे।
सिहाग ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों से एक बहुत ही बेरहम खतरनाक हत्यारिन इन पेड़ों को जकड़ कर हर रोज तिल तिल मार रही है।
इसने सेंकड़ों पेड़ों को मौत के शिकंजे में ले रखा है।
अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो इन पेड़ों की मृत्यु निश्चित है।
सिहाग ने बताया कि उस हत्यारिन का नाम है "अमरबेल" जो एक होता तो पौधा ही है पर उसकी कोई जड़ नहीं होती, वो दूसरे पेड़ पौधो से लिपट कर उनका रस पीती है तथा आगे फैलती जाती है और धीरे-धीरे उस पेड़ को सूखा देती है।इस प्रकार उस पेड़ की मौत का कारण बनती है।
पंचकूला में अमरबेल ने सडकों के किनारे खड़े बड़े बड़े पेड़ों को लील लिया है ।
जजपा नेताओं ने मुख्य अभियंता से आग्रह किया कि एक स्पेशल अभियान चलाकर या किसी प्राइवेट एजेंसी को ठेका देकर पेड़ों को मार रही इस अति खतरनाक अमरबेल को पेड़ों से उतारकर उसको नष्ट किया जाए ।
उन्होंने कहा कि सरकार तथा प्रशासन हर साल लाखों रुपये खर्च करके सेंकड़ों नए पेड़ पौधे लगाता है अगर इसी तरह ये अमरबेल पेड़ पौधों को मारती रही तो नए पेड़ पौधे लगाने का क्या फायदा।
जजपा नेता ओ पी सिहाग ने मुख्य अभियंता अमर सिंह को बताया कि शहर की कई मुख्य सडकों की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है उनमें काफी गड्ढे हो गए हैं।
उनकी तुरंत मरम्मत व सुदृढ़ीकरण की जरूरत है तथा साथ बने फुटपाथ /बर्मज और डिवाइडरज का भी सौंदर्यीकरण किया जाना ज़नहित में बहुत जरूरी है।
पीएमडीए के मुख्य अभियंता ने ज्ञापन सौंपने गए जजपा नेताओ को बताया कि उनके विभाग के पास उपरोक्त कार्य अभी ट्रान्सफर हुए हैं तथा वो पीएमडीए के सीइओ से बात करके शीघ्र ही ज्ञापन में दिए गए मुद्दो तथा समस्याओं के समाधान बारे उचित कार्यवाही करने की पूरी कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर जजपा जिला पंचकूला के जेकेएमएस के संयोजक एवं पार्षद राजेश निषाद, जिला बुद्धजीवि प्रकोष्ठ के संयोजक के सी भारद्वाज, वरिष्ठ जजपा नेता व्यापार सैल के प्रदेश महासचिव नरिंदर जैन , जजपा जिला महासचिव ईश्वर सिंहमार , जजपा पंचकूला खेल प्रकोष्ठ के संयोजक सुरिन्दर चड्डा, जगदीश तंवर, हीरामन वर्मा तथा पंचकूला की प्रमुख समाज सेविका पुष्पा सिन्घरोहा उपस्थित थे।