क्रेटा कार लूट करने वाले लुटेरे बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड
रात्रि में वादी अपनी कार क्रेटा एचआर 26 डीएल 6337 से रात्रि करीब 22ः00 बजे सेक्टर 76 नोएडा मार्केट में खाने का सामान लेने गए थे, अपनी कार हुंडई क्रेटा को सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेकर वापस आने पर बदमाशों द्वारा उन्हें कार में दबोच कर पहनी सोने की चैन, अंगूठी, पर्स/नकदी, मोबाइल फोन व क्रेटा कार लूट ली गई थी।
![क्रेटा कार लूट करने वाले लुटेरे बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड](https://aajkamudda.com/uploads/images/2023/07/image_750x_64a18d4242c26.jpg)
हितेश कौशिक
ग्रेटर नोएडा
रात्रि में वादी अपनी कार क्रेटा एचआर 26 डीएल 6337 से रात्रि करीब 22ः00 बजे सेक्टर 76 नोएडा मार्केट में खाने का सामान लेने गए थे,
अपनी कार हुंडई क्रेटा को सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेकर वापस आने पर बदमाशों द्वारा उन्हें कार में दबोच कर पहनी सोने की चैन, अंगूठी, पर्स/नकदी, मोबाइल फोन व क्रेटा कार लूट ली गई थी।
वादी की सूचना पर थाना सेक्टर 113 पर मु0अ0सं0 247/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।
आज दिनांक 02.07.2023 को सुरागरसी ,पतारसी के दौरान उपरोक्त लूटी के कार सहित बदमाश नवीन पुत्र भगवानदास निवासी
जाटो पट्टी कस्बा व थाना भोजीपुरा जिला बरेली 2. ओमेंद्र बहादुर सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम थाना हलिया तहसील लालगंज जनपद मिर्जापुर 3. शिवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम कोनिया पुर खुर्द थाना सुहागी जिला रीवा मध्य प्रदेश, लूटी गई क्रेटा कार
जिसकी बदमाशों द्वारा दोनों नंबर प्लेट हटा रखी थी, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने कार को वेद वन सेक्टर 78 के सामने से अपने आप को
पुलिस पार्टी से घिरा देख सेक्टर 79 नोएडा के कच्चे रास्ते पर भगाया, कार के गड्ढे में फंसने के बाद तीनों बदमाश कार से उतर कर अपने पास मौजूद अवैध असलाहो से पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायर करते हुए भागे, घेराबंदी कर गिरफ्तार करने के दौरान
अभियुक्त नवीन उपरोक्त के बाएं पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक तमंचा मय 01 जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व लूटी गई क्रेटा कार उपरोक्त बरामद हुई।
अभियुक्त नवीन के उपरोक्त दोनों साथी आस-पास कीकर की घनी झाड़िया होने के कारण मौके का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी कॉम्बिंग की जा रही है। घायल अभियुक्त नवीन को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।