जेपी विद्या मन्दिर चिरचिटा में सी.बी.एस.ई. द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया

जेपी विद्या मन्दिर चिरचिटा में सी.बी.एस.ई. द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया

जेपी विद्या मन्दिर चिरचिटा में सी.बी.एस.ई. द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया

जेपी विद्या मन्दिर चिरचिटा में सी.बी.एस.ई. द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया

शरद कौशिक (आज का मुद्दा)

बुलंदशहर : बुलन्दशहर स्थित जेपी विद्या मन्दिर चिरचिटा में सी.बी.एस.ई नई दिल्ली के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विषय सक्रिय अध्ययन रहा। कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पण कर किया गया। जिसमें जिले के 30 विभिन्न स्कूलों से लगभग 50 अध्यापकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

   सी.बी.एस.ई. (सी.ओ.ई नोएडा) द्वारा ट्रेनर के रूप में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला मलिक व जेपी विद्या मन्दिर, तोमड़ी की प्रधानाचार्या सुनीत सिंह रहीं। वहीं संस्था के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश शर्मा जी ने ट्रेनर के रूप में उपस्थित दोनों प्रधानाचार्यों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्रशिक्षण शिविर के अन्त में सभी प्रधानाचार्यों व अध्यापकों का आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया गया।