दहल उठी दिल्ली जवान बेटे की हत्या से मचा कोहराम परिजनों ने रोड को किया जाम

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर इलाके में एक युवक की हत्या गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

दहल उठी दिल्ली जवान बेटे की हत्या से मचा कोहराम परिजनों ने रोड को किया जाम

दहल उठी दिल्ली जवान बेटे की हत्या से मचा कोहराम परिजनों ने रोड को किया जाम

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर इलाके में एक युवक की हत्या गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक की पहचान गाजीपुर गांव निवासी रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इस वारदात के बाद गुस्साए परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर एनएच-9 को जाम कर दिया है और हत्या की वारदात को लेकर हंगामा कर रहे हैं। लोगों ने दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले मार्ग पर जाम लगाया हुआ है। उधर, आनंद विहार रोड पर भी जाम लग गया है।बताया जा रहा है कि पीड़ित परिजन सड़क पर ही डटे हुए हैं।

पुलिस द्वारा उन्हें हटाने का प्रयास किया गया लेकिन, वे हट नहीं रहे हैं। उधर, एनएच-9 पर गाजीपुर के पास लंबा जाम लग गया है। जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।