धू-धू जल उठा अहंकारी रावण
शिकारपुर : नगर में रामलीला मैदान में दशहरा मेले का आयोजन किया गया दशहरा मेले से पूर्व इसी मैदान में रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चार घंटे तक लगातार लीला का मंचन किया गया जिसमें भगवान राम ने अपने अनुज लक्ष्मण के साथ रावण से युद्व किया
आज का मुद्दा
शिकारपुर : नगर में रामलीला मैदान में दशहरा मेले का आयोजन किया गया दशहरा मेले से पूर्व इसी मैदान में रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चार घंटे तक लगातार लीला का मंचन किया गया
जिसमें भगवान राम ने अपने अनुज लक्ष्मण के साथ रावण से युद्व किया
युद्व के अन्त में विभिषण से राज जानने के बाद जब राम ने बाण मार कर कुंभकर्ण व रावण का अन्त किया मेला मैदान में बने बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को
आग के हवाले कर मेले की परंपरा निभाई दशहरा मेले में एसडीएम अरविन्द कुमार, तहसीलदार, सीओ अजय कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भास्कर कुमार मिश्रा, कोतवाल कामेश कुमार, कोतवाल मोहनलाल कुमार,
कस्बा इंचार्ज जोगेन्दर मलिक, एस आई सचिन बालियान, एस आई सन्तोष कुमार रावत, एस आई विशाल कुमार मलिक, एस आई चन्द्रपाल सिंह, एस आई मनोज कुमार पटेल, मौहम्मद आजाद, राहुल वशिष्ठ, प्रियांशु कुमार, राजकुमार चौधरी,
नीरज कुमार, भारी पुलिस बल के साथ शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए थे दशहरा मेले को सफल बनाने मे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, रतन
प्रकाश पांडे, कृष्ण कुमार शर्मा, गगन शर्मा, पुरूषोत्तम, नीरज मित्तल, पदम जैन, प्रेम प्रकाश शर्मा, जयप्रकाश मित्तल, आदि का सहयोग रहा ।