बदलते मौसम में लापरवाही हो सकती है खतरनाक

मौसम में आयी थोडी सी गर्मी को नजरअंदाज न करे। क्योंकि अभी सुबह-शाम की सर्दी से बचकर रहना चाहिए।

बदलते मौसम में लापरवाही हो सकती है खतरनाक

मौसम में आयी थोडी सी गर्मी को नजरअंदाज न करे। क्योंकि अभी
सुबह-शाम की सर्दी से बचकर रहना चाहिए। ये जानकारी आज एक कार्यक्रम में कालरा अस्पताल के हार्ट
रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन कालरा ने दी।

उन्होंने कहा कि ज्यादतर लोग आती जाती सर्दी में ही हार्ट रोग
जैसी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। डॉ कालरा ने कहा ऐसे मौसम में पीठ के दर्द के साथ सीने में दर्द
की शिकायतें काफी घातक होती है। क्योंकि गले में खिचाव के साथ वाये हाथ मे दर्द हो तो उसे अनदेखा
नहीं किया जाना चाहिए।

डॉ. आर.एन कालरा ने कहा कि मधुमेह और उच्च रक्त चाप से पीड़ित मरीजों
को सांस लेने में दिक्कत हो तो हार्ट रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। कोरोना काल से अब तक गले
में खिचाव और हार्ट रोग के मामलों में काफी इजाफा हुआ है।