मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बुलंदशहर -औरंगाबाद मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर एएसपी अनुकृति शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा ने भाग लिया। सीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें।

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सोनू कौशिक-आज का मुद्दा 

बुलंदशहर -औरंगाबाद मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर एएसपी अनुकृति शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा  ने भाग लिया।

सीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने

आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जाएगी।

 
सीओ सिटी  ने ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली सीओ सिटी ने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारे के साथ शांति का पैगाम देने वाला पर्व है।

इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर उन्होंने आयोजको को वैलिंटियर बनाने के निर्देश भी आयोजको

को दिए उन्होंने प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए ताजिया तय मार्ग से ही ले जाना अनिवार्य होगा। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें।

थानाध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि शांति व्यवस्था में आने वाले लोगों के साथ

सख्ती से पेश आया जाएगा अगर किसी ने गड़बड़ फैलाने की कोशिश की तो उसे हवालात की हवा भी खिलाई जाएगी इस अवसर पर व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, चेयरमैन पिता अब्दुल्ला कुरेशी,पूर्व चेयरमैन  अख्तर मेवाती, हुसैन

अली,ताहिर मेवाती, सभासद महेश लोधी, कविश अग्रवाल,बबलू लोधी, साजुद्दीन मेवाती, शाहिद नकवी, हसनैन अब्बास, सहित अन्य थे।