आंगनबाड़ी केंद्र परवाना पर बच्चों के बीच कराये खेलकूद
जहांगीराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव परवाना स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने खेलकूद प्रतियोगिता करायी।
आंगनबाड़ी केंद्र परवाना पर बच्चों के बीच कराये खेलकूद
आज का मुददा बुलंदशहर : जहांगीराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव परवाना स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने खेलकूद प्रतियोगिता करायी। खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को खिलौने व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को केंद्र प्रमुख ने पुरस्कार दिये।
बाल विकास वह पुष्टाहार परियोजना बुलंदशहर के ब्लॉक जहांगीराबाद के तहत परवाना के आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार काे बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने समूह में बैठकर खूब मनोरंजन किया। ओमप्रकाश, होतेन्द्र सिंह लोधी, इमरान, की देख रेख मे बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता हुई। बच्चे के खेलकूद के तहत बच्चों ने कूद कर गुब्बारे भोंडे, बिना हाथ लगे उछल कर टॉफी बच्चों ने मुँह में ली, आदि खेल हुए जिसमे बच्चे कनक प्रथम, आरती द्वितीय, और जावेद तृतीय स्थान पर रहा।
करन, चारु, रोबिन, शिवम आदि बच्चों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री विजय राजे ने बताया कि सुबह बच्चाें काे घराें से बुलाकर केंद्र पर व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व समझाया। पौष्टिक नाश्ता देने के बाद कई प्रकार के मनोरंजक खेल खिलाए गए। बच्चों को खिलौने के माध्यम से अलग-अलग रंग, आकृति और अक्षर का ज्ञान कराया है। इनमें विजेता बच्चों को खिलौने उपहार में दिए गए। अंत में सभी बच्चों व अभिभावकों को नास्ता व मध्याह्न भोजन परोसा गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री विजय राजे ने बताया कि केंद्र पर अभिभावको व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो की भी खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई।
जिसमें स्पून-बाल दौड़ प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकत्री विजय राजे ने प्रथम, आयशा ने द्वितीय, व मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।