आईजीआरएस निस्तारण के मामले में स्याना तहसील प्रदेश में अव्वल
बुलंदशहर : आईजीआरएस संबंधित शिकायतों के निस्तारण में स्याना तहसील उत्तर प्रदेश में अक्टूबर माह में अव्वल रही है। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल, तहसील दिवस व अन्य प्रार्थना पत्रों द्वारा आई शिकायतों का निस्तारण टीम बनाकर किया
आईजीआरएस निस्तारण के मामले में स्याना तहसील प्रदेश में अव्वल
बुलंदशहर : आईजीआरएस संबंधित शिकायतों के निस्तारण में स्याना तहसील उत्तर प्रदेश में अक्टूबर माह में अव्वल रही है। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल, तहसील दिवस व अन्य प्रार्थना पत्रों द्वारा आई शिकायतों का निस्तारण टीम बनाकर किया गया। उन्होंने बताया कि एक माह के भीतर सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया गया। शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई थी। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतों का निस्तारण करने के लिए टीम बनाकर मौके पर भेजी गई। सभी फरियादियों को शिकायतों का निस्तारण करने के साथ न्याय दिलाया गया।
शिकायतों का निस्तारण करना ही प्राथमिकता
एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतों का निस्तारण करना ही उनके प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि शिकायतों का निस्तारण करने के साथ-साथ टीम भौतिक सत्यापन करने के लिए मौके पर भेजी जाती है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के भीतर प्राप्त हुई सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया गया। जिस क्षेत्र से ज्यादा शिकायती थी वहां टीम भेज कर निस्तारण करने के साथ-साथ निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि राजस्व संबंधी सर्वाधिक शिकायतें रही थी। जिनका निस्तारण करा दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण में स्याना तहसील प्रदेश में अव्वल स्थान पर रही है। सभी शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराया गया।
एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तरों के लिए टीम के साथ बैठक कर रणनीति बना ली जाती है। सभी शिकायतों को समय सीमा के भीतर ही निस्तारित कराया जाता है।