8 करोड़ 49 लाख की लूट मामले को ट्रेस करने के लिए पुलिस की 10 टीमें जांच में जुटी

8 से 9 लूटेरों ने दिया था लूट को अंजाम, सिक्योरिटी गार्ड्स की आंखों में मिर्च डाली, मारपीट की और सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम की वायरिंग काटी,जाते हुए आरोपी डीवीआर भी ले उड़े - एडीसीपी शुभम अग्रवाल

8 करोड़ 49 लाख की लूट मामले को ट्रेस करने के लिए पुलिस की 10 टीमें जांच में जुटी

लुधियाना   लुधियाना में हाल ही में सराभा नगर इलाके में एक सीएमएस कंपनी में हुई करोड़ों की लूट के मामले में लुधियाना पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं।

वहीं आज प्रेस वार्ता के दौरान मामले के संबंध में जानकारी एडीसीपी शुभम अग्रवाल आईपीएस द्वारा सांझा की गई है। एडीसीपी ने बताया रविवार सुबह 2:00 से 3:30 के बीच सराभा नगर में सीएमएस कंपनी की ब्रांच में हुई लूट मामले में जांच के दौरान बड़े

खुलासे सामने आए हैं। घटना वाले दिन 8 से 9 नकाबपोश लुटेरे लूट को अंजाम देने आए थे। जहां पर सीएमएस कंपनी का भारी मात्रा में कैश पड़ा था वहां का दरवाजा भी कोई मजबूत अवस्था में नहीं था। घटना वाले दिन कंपनी के पांच शख्स वहां मौजूद थे

जिनमें तीन सिक्योरिटी गार्ड थे।एक सिक्योरिटी गार्ड ऑफ ड्यूटी था और बाकी दो ऑन ड्यूटी तैनात थे। इसके अलावा अन्य दो कैश गिनती कर रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड्स के पास 32 बोर गनस थी। जिस दौरान हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोला तो सिक्योरिटी

गार्ड्स ने कोई भी फायरिंग नहीं की। आरोपियों ने गार्ड्स की आंखों में मिर्ची डाली उनके साथ मारपीट की व बंधक बनाया। इसके बाद सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम की वायरिंग काट दी और सीसीटीवी का डीवीआर भी ले लिया। आरोपी वहां से कैश वैन को लेकर

फिरोजपुर रोड़ की ओर फरार हो गए। जैसे तैसे एक सिक्योरिटी गार्ड वहां से निकला और उसने शोर मचाया पुलिस को सूचना सुबह 6:15 बजे मिली।

जिसके बाद मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

 * बॉक्स- *

लुधियाना पुलिस की सीआईए, स्पेशल टीमें और टेक्निकल टीमें‌ हर एंगल से बारीकी जांच में जुटी एडीसीपी शुभम अग्रवाल आईपीएस ने बताया सीपी लुधियाना मनदीप सिंह सिद्धू आईपीएस और डीसीपी इन्वेस्टीगेश हरमीत सिंह हुंदल की अगुवाई में

लुधियाना पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीमें, स्पेशल टीमें, थानों की टीमें मामले की बारीकी जांच में जुटी हैं। सीएमएस कंपनी बैंकों, फाइनेंस कंपनियों से कैश सिक्योर व डिलीवरी का काम करती है। वही बैंक के एटीएम मशीनों में पैसे जमा करवाती है। अब

तक जहां-जहां के भी सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं पुलिस वहां पुख्ता जांच कर रही है। सीएमएस कंपनी के मौजूदा व पिछले छोड़ गए कर्मियों का डाटा लिया गया है पुलिस हर एक से पूछताछ कर रही है। शक के घेरे में आने वाले हर एक शख्स से संबंधित

पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है।लूट के नोटों में कितने पुराने व नए नोट और कौन कौन सी करेंसी के नोट थे। फिलहाल अभी तक किसी को अराउंड नहीं किया गया है। जांच के दौरान शक के घेरे में आने वालों से पूछताछ की जा रही है।