Noida में झूला झूलते समय 9 वर्षीय बच्ची के गले में फंसा दुपट्टा दम घुटने से मौत

नोएडा, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक 9वर्षीय बच्ची अपने घर की छत पर दुपट्टा से झूला बनाकर झूल रही थी।

Noida में झूला झूलते समय 9 वर्षीय बच्ची के गले में फंसा दुपट्टा दम घुटने से मौत

Noida में झूला झूलते समय 9 वर्षीय बच्ची के गले में फंसा दुपट्टा दम घुटने से मौत

Noida,  थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक 9वर्षीय बच्ची अपने घर की छत पर दुपट्टा से झूला बनाकर झूल रही थी। झूलते-झूलते दुपट्टा फंदेमें बदल गया, तथा बच्ची की गर्दन उसमें फंस गई। उसके साथ उसका 5 वर्षीय भाई भी मौके परमौजूद था। उसने शोर मचाया। जब तक घर वाले वहां पर पहुंचे बच्ची की दम घुटने से मौत हो चुकीथी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वालेअसलम अहमद की 9 वर्ष की बेटी नाजिया आज सुबह को अपने घर की छत पर दुपट्टा बांधकरझूला झूल रही थी। झूला झूलते-झूलते वह घूम गई तथा दुपट्टे का फंदा बन गया। जब तक वहांमौजूद उसका 5 वर्षीय भाई कुछ समझ पाता तब तक वह फंदे में फंस गई थी। उसके भाई ने शोरमचाया। घर के अन्य लोग वहां पर पहुंचे। उसे फंदे से उतारा गया तब तक उसकी दम घुटने से मौतहो चुकी थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रहीहै। बच्ची की मौत से परिवार में मातम छा गया है।