बहराइच महोत्सव-2025 का हुआ रंगारंग शुभारम्भ
बहराइच जनपद की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक विरासत, लोक-कला व संस्कृति को सजोने एवं आमजनमानस से साक्षात्कार के उद्देश्य से जिला प्रशासन

बहराइच महोत्सव-2025 का हुआ रंगारंग शुभारम्भ
बहराइच जनपद की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक विरासत, लोक-कला व संस्कृति को सजोने एवं आमजनमानस से साक्षात्कार के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 08 से 10 मार्च तक गेंद घर मैदान में आयोजित होने वाले बहराइच महोत्सव का मुख्यअतिथि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व पदमसेन चौधरी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के
राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती पूजन कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर इण्डिया गाट टैलेन्ट टीवी शो से ख्याति प्राप्त "गोल्डन गर्ल्स" द्वारा गणेश वन्दना कर कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इसके बाद मैट्रो म्यूजिकल एकेडमी के बच्चों द्वारा शिव तांडव फिर गोल्डेन गर्ल्स द्वारा हनुमान चालीसा की सुन्दर एवं रोमांचक प्रस्तुति के साथ-साथ मेट्रो म्यूज़िकल एकेडमी की छोटी बच्ची नारायणी तिवारी द्वारा घर मोरे परदेसिया....
गीत पर तथा अनाया व अराध्या द्वारा "चुनरी तेरी चमके रे गुलाबी शरारा..." पर बेहद रोचक मासूम नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पदम सेन चौधरी व विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए
जनपदवासियों से अपील की गई कि महोत्सव में आकर सुन्दर स्वस्थ मनोरंजक कार्यक्रमों का आनन्द उठायें। एमएलसी डॉ. त्रिपाठी द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इससे पूर्व बहराइच महोत्सव में पधारे मुख्य अतिथि व अन्य जनप्रतिनिधियों अतिथियों का जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।