AAP ने दो सीटों पर उम्मीदवार बदले नरेला से शरद चौहान और हरि नगर से सुरिंदर पर लगाया दांव

नई दिल्ली। पांच फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी (आप) पूरी ताकत झोंक रही है।

AAP ने दो सीटों पर उम्मीदवार बदले नरेला से शरद चौहान और हरि नगर से सुरिंदर पर लगाया दांव

AAP ने दो सीटों पर उम्मीदवार बदले नरेला से शरद चौहान और हरि नगर से सुरिंदर पर लगाया दांव

नई दिल्ली। पांच फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी (आप) पूरी ताकत झोंक रही है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए। आम आदमी पार्टी ने अब नरेला विधानसभा सीट से शरद चौहान और हरि नगर विधानसभा सीट से सुरिंदर सेतिया को प्रत्याशी बनाकार चुनाव मैदान में उतारा।

शरद चौहान वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। इस बार इनका टिकट कट गया था। पार्टी ने पहले नरेला से दिनेश भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया था। इसके अलावा हरि नगर से वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लो का टिकट नामांकन से पहले कट गया है।उनके नाम की घोषणा की गई थी। वह प्रचार भी कर रही थीं, मगर प्रचार धीमी गति से चल रहा था।

पार्टी ने फिर से सर्वे कराया जिसमें सुरेंद्र सेतिया, राजकुमारी ढिल्लो से मजबूत प्रत्याशी साबित हुए। इसके बाद पार्टी ने प्रत्याशी बदलने का एलान कर दिया।