ग्रोह बनाकर महिलाओं के साथ ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
स्याना कोतवाली पुलिस ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में महिलाओं को बातों में फंसा कर ठगी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

लोगों को बातों में फंसाकर ठगी करने वाला गिरफतार
स्याना कोतवाली पुलिस ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में महिलाओं को बातों में फंसा कर ठगी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इम्तियाज़ पुत्र नासिर बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में लोगों को बातों में फंसा कर ठगी करता था। आरोपी ने बीते दिनों एक महिला के कानों के कुंडल ठग लिए थे। साथ ही आरोपी ने एक महिला को बातों में बहला फुसला कर 10 हजार की ठगी की थी।
ग्रोह बनाकर महिलाओं के साथ करते थे ठगी
बताया कि आरोपी अपने भाई के साथ मिलकर भोले भाले लोगों को बातों में उलझा कर उनकी परेशानी दूर करने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपी क्षेत्र में पब्लिक व लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।