तिरुपति बालाजी प्रसाद प्रकरण से सनातनी संगठनों में रोष

बुलंदशहर के अनूपशहर में श्रीरामचरितमानस प्रचार समिति अनूपशहर के कार्यकर्ताओं ने आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी मिलाने का आरोप लगाया ।

तिरुपति बालाजी प्रसाद प्रकरण से सनातनी संगठनों में रोष

तिरुपति बालाजी प्रसाद प्रकरण से सनातनी संगठनों में रोष

बुलंदशहर के अनूपशहर में श्रीरामचरितमानस प्रचार समिति अनूपशहर के कार्यकर्ताओं ने आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी मिलाने का आरोप लगाया । प्रचार समिति के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल को सौंपा।


प्रचार समिति अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि इस घटना से सभी सनातनी के मन में न केवल गहरा रोष है,। इससे लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंची है। प्रचार समिति के महासचिव जयप्रकाश सिंह ने इस मामले की जांच कराते हुए संबंधित दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को दंड मिलना चाहिए। भगवान के प्रसाद में चर्बी मिलाना सर्वथा अनुचित एवं आध्यात्मिकता के विरुद्ध कृत्य है।


दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग


कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद और लडडूओं में मिलावट का मामला बहुत ही ज्यादा गंभीर है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सौरभ गौड़, जयप्रकाश सिंह, सतीश चंद्र शर्मा, दिनेश कुमार चौहान, हेमंत कुमार शर्मा, ललित वाष्र्णेय, जयवीर सिंह, रामू तिवारी, आनंद शर्मा, पीकेश शर्मा, सी पी सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, तरुण शर्मा, गंगासरण वर्मा, मुकेश बंसल, मनोज चौहान, दिनेश कौशिक आदि उपस्थित रहे।