बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कामयाबी

बुलंदशहर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली नगर पुलिस टीम ने खोए हुए 16 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस कर दिए हैं। इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग 2 लाख 77 हजार रुपये है।

बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कामयाबी

बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कामयाबी

बुलंदशहर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली नगर पुलिस टीम ने खोए हुए 16 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस कर दिए हैं। इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग 2 लाख 77 हजार रुपये है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। CEIR पोर्टल (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) के माध्यम से पुलिस को खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतें मिली थीं। कोतवाली नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन मोबाइल फोन को बरामद किया।

11 मार्च को सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ने सभी मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए। बरामद किए गए मोबाइल में ओप्पो, विवो, रेडमी, रियलमी, सैमसंग और अन्य कंपनियों के फोन शामिल हैं।इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर के साथ कांस्टेबल शैलेंद्र यादव, लवली, सुनील कुमार और ऋषभ यादव की टीम शामिल थी।

मोबाइल मालिकों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। आम जनता भी बुलंदशहर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रही है।