एक किलो 13 ग्राम अफीम समेत क्राइम ब्रांच ने अफीम तस्कर को किया काबू

पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए है। इसके अलावा जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान

एक किलो 13 ग्राम अफीम समेत क्राइम ब्रांच ने अफीम तस्कर को किया काबू

एक किलो 13 ग्राम अफीम समेत क्राइम ब्रांच ने अफीम तस्कर को किया काबू

पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए है। इसके अलावा जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान’ के तहत जिला में लोगों को नशे से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए है। 10 मार्च 2025 को क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने टीम के साथ मिलकर अफीम तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राम स्वरूप पुत्र काशी राम वासी जिला बरेली उतरप्रदेश उम्र 49 साल के रुप में हुई है।पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली थी

कि एक युवक अफीम बेचने का काम करता है और वह आज एप्पल मन्डी सैक्टर 20 पचकुला से आगे जीरकपुर–कालका मैन हाईवे की तरफ अफीम लेकर जीरकपुर मे किसी को बेचने के लिऐ जा रहा है टीम ने बताये गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेरा ड़ालकर काबू किया। तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से 1 किलो 13 ग्राम अफीम बरामद की गई। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

रिमांड के दौरान पुलिस पकडे गए आरोपी के जरिये मुख्य ड्रग माफिया तक पहुंचने की पुलिस कोशिश करेगी।