स्याना में सीओ ने दोनों समुदायों से की शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वैराफिरोजपुर में होली और रमजान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।

स्याना में सीओ ने दोनों समुदायों से की शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

होली और रमजान को लेकर पुलिस सतर्क

आज़ का मुद्दा (आशीष कुमार)

बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वैराफिरोजपुर में होली और रमजान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। सीओ दिलीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दोनों समुदायों से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गई।सीओ ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी जाति या धर्म पर टिप्पणी न की जाए।


कोतवाली परिसर में अलग से एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने नगर क्षेत्र के डीजे संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने सभी से अपील की है कि त्योहार परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार मनाएं। कोई नई परंपरा शुरू न करें।

बैठक में सुनील त्यागी, गौरव त्यागी, नफीस खान, असलम खान, रामजीलाल लोधी, नरेंद्र लोधी, डॉ. रन सिंह और मास्टर महेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।