बिजली बिल और खराब सेवाओं के खिलाफ आंदोलन
बुलंदशहर : बुगरासी में बिजली बिलों की समस्या और खराब सेवाओं के विरोध में हिंदुस्तान उत्थान पार्टी ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। पार्टी ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कई मांगें रखी हैं।

बिजली बिल और खराब सेवाओं के खिलाफ आंदोलन
बुलंदशहर : बुगरासी में बिजली बिलों की समस्या और खराब सेवाओं के विरोध में हिंदुस्तान उत्थान पार्टी ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। पार्टी ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कई मांगें रखी हैं।पार्टी की प्रमुख मांगों में बुगरासी बिजली घर से एसडीओ, उनके ड्राइवर और स्टेनो का तत्काल स्थानांतरण शामिल है। साथ ही बुगरासी बिजलीघर को करौंठी की बजाय रूखी विद्युत केंद्र से 33000 वोल्ट की सप्लाई देने की मांग की गई है।
बुगरासी, दौलतपुर और बुकलाना बिजली घर से मिल रहे गलत बिजली बिलों की शिकायतों का तुरंत समाधान करने की मांग भी की गई है। जर्जर विद्युत लाइनों के तत्काल बदलाव और रात 6 बजे के बाद सभी बिजली घरों पर लाइनमैनों की नियुक्ति की मांग भी प्रमुख है।हिंदुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान, राष्ट्रीय सचिव नवनीत सिंह, जिला सचिव उत्तम चौहान और राष्ट्रीय कार्यालय सचिव कौशल प्रताप चौहान ने चेतावनी दी है
कि अगर 8 मार्च 2025 तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो धरना जारी रहेगा।