खनन करते हुए पकड़े गए 5 डंफर खनन माफियाओं में कार्यवाही को लेकर मची खलबली
बुलंदशहर : शिकारपुर तहसील क्षेत्र में खनन की मिल रही लगातार जानकारी पर एसडीएम शिकारपुर प्रियंका गोयल व सीओ शोभित कुमार ने संयुक्त रूप से छापा मार कार्रवाई करते हुए
SDM शिकारपुर ने खनन माफियाओं पर चलाया कानून का चाबुक
Bulandshahr: शिकारपुर तहसील क्षेत्र में खनन की मिल रही लगातार जानकारी पर SDM शिकारपुर प्रियंका गोयल व सीओ शोभित कुमार ने संयुक्त रूप से छापा मार कार्रवाई करते हुए पहासू थाना क्षेत्र के सुरजावली गांव से दो डंपरों को पकड़ कर सीज किया गया है तथा दो डंफर छतारी कस्बा से पकड़े गए है। तथा अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खखूड़ा फतेहगढ़ से एक डंफर को पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले किया गया है
SDM कि इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है SDM ने बताया है कि गैर कानूनी खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी बिना परमिशन खनन करने वालों के खिलाफ जुर्माने की जबरदस्त कार्रवाई की जाएगी सभी हल्का लेखपाल कानून गो से रिपोर्ट मांगी गई है। जिसके आधार पर जिले को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है
जल्दी ही इन लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी खनन के मामले में एसडीएम शिकारपुर हुई सख्त यदि तहसील क्षेत्र में कहीं खनन की सूचना मिली तो संबंधित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई।