Bulandshahr में बैंक के प्रबंधक को रिश्वत लेने के मामले में CBI ने रंगे हाथों पकड़ा

बुलंदशहर के शिकारपुर नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अंकित मलिक को सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामलों में रंगे हाथों पकड़ लिया।

Bulandshahr में बैंक के प्रबंधक को रिश्वत लेने के मामले में CBI ने रंगे हाथों पकड़ा

बुलंदशहर में बैंक के प्रबंधक को रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा

बुलंदशहर के शिकारपुर नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अंकित मलिक को सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामलों में रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई की टीम बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अंकित मालिक से  पूछताछ करने में जुटी हुई है। सीबीआई टीम द्वारा बैंक में छापा मारे जाने के बाद कर्मचारियों में खलबली मच गई।जानकारी के अनुसार शिकारपुर नगर के एक नाम चीन व्यापारी से बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद रिश्वत लेते हुए बैंक प्रबंधक को सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।

सीबीआई के छापे से बैंक स्टाफ में मची खलबली

सीबीआई टीम द्वारा की गई छापेमारी के बाद स्टाफ में खलबली का माहौल है। कोई भी स्टाफ कर्मचारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है। सीबीआई टीम द्वारा छापेमारी की सूचना पर नगर में भी खलबली का माहौल रहा। नामचीन व्यापारी से बैंक प्रबंधक द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई टीम द्वारा छापेमारी किए जाने की बात सामने आ रही है। उधर शिकारपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की कोई जानकारी नहीं है।

अगर इस तरह का कोई मामला होता है तो यह उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस मामले से जुड़े कोई जानकारी संज्ञान में नहीं है।