संदिग्ध हालात में युवक की मौत दोस्त पर हत्या का आरोप

लखनऊ। इंदिरानगर के चांदन गांव निवासी मनीष यादव (24) की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मनीष निशातगंज में रेलवे ट्रैक के किनारे मरणासन्न हालत में मिले थे।

संदिग्ध हालात में युवक की मौत दोस्त पर हत्या का आरोप

संदिग्ध हालात में युवक की मौत दोस्त पर हत्या का आरोप

लखनऊ। इंदिरानगर के चांदन गांव निवासी मनीष यादव (24) की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मनीष निशातगंज में रेलवे ट्रैक के किनारे मरणासन्न हालत में मिले थे। पुलिस ने मनीष को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उनकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर जांच की मांग की है।

मनीष निजी स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी चलाते थे। उनके भाई आदित्य के मुताबिक सोमवार को मनीष घर से निकला था। उसके दोस्त ने फोन कर बुलाया था। सोमवार रात तक मनीष नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई। मंगलवार को पुलिस ने आदित्य को फोन कर बलरामपुर अस्पताल बुलाया। वहां मनीष वहां मृत मिले। आरोप है कि उनके भाई की हत्या की गई है। मनीष का फोन दोस्त के पास था। वहीं, दोस्त का कहना है कि मनीष मिलने के बाद स्टेशन चला गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीष की मौत का कारण सिर पर चोट लगना बताया गया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मनीष के दोस्तों से पूछताछ करे तो पूरा मामला उजागर हो जाएगा। मनीष की गाड़ी भी उक्त दोस्त के पास से मिली है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जाएगी।

मनीष की शादी 28 अप्रैल 2024 को संगीता से हुई थी। मनीष की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। संगीता को जैसे ही पति की मौत की खबर पता चली वह बेसुध हो गईं।