CO कार्यालय पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

स्याना : ग्रामीणों ने छात्र के साथ छेड़छाड़ के आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए को कार्यालय पर प्रदर्शन किया। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी दर्जनों ग्रामीण सीओ कार्यालय पहुंचे

CO कार्यालय पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

स्याना : ग्रामीणों ने छात्र के साथ छेड़छाड़ के आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए को कार्यालय पर प्रदर्शन किया। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी दर्जनों ग्रामीण सीओ कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण में सीओ भास्कर मिश्रा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते 9 सितंबर को पीड़ित की नाबालिग बेटी स्कूल से पढ़कर वापस घर जा रही थी।

उसी दौरान बाइक सवार गांव के ही तीन युवक पीड़ित की बेटी को नलकूप में खींचकर ले गए। ग्रामीण के अनुसार युवकों ने पीड़ित की बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। वहीं छात्रा के शोर मचाने पर तीनों युवक मौके से भाग निकले।

जिसके बाद मौजूद ग्रामीणों ने उक्त युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।


 स्याना सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।