डीएम ने की जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों साथ बैठक

बुलन्दशहर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग (विकास), जिला प्रोबेशन विभाग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जिला सेवायोजन विभाग, खेल विभाग, उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

डीएम ने की जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों साथ बैठक

डीएम ने की जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों साथ बैठक

बुलन्दशहर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग (विकास), जिला प्रोबेशन विभाग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जिला सेवायोजन विभाग, खेल विभाग, उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग  की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में उक्त विभागों के द्वारा चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं व चल रहे निर्माण कार्यों को अधिकारियों द्वारा विस्तार से बताया गया। जिस पर जिलाधिकारी श्रुति द्वारा शेष अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) एवं जनसेवा केंद्र का निर्माण कराने, रिक्त खाद्य रसद की दुकानों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आवंटित करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पूर्ण कराने तथा अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित कोचिंग में आ रही समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को ससमय उपलब्ध कराए, जिससे आमजन को लाभ मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।