फादर्स डे पर संजय दत्त ने पिता को किया याद
मुंबई, 19 जून पूरी दुनिया आज के दिन को अपने पिता को समर्पित करते हुए उनके सम्मान में फादर्स डे मना रही है।
मुंबई, 19 जून। पूरी दुनिया आज के दिन को अपने पिता को समर्पित करते हुए उनके सम्मान में
फादर्स डे मना रही है।
इस खास दिन पर हर कोई सोशल मीडिया के जरिये अपने पिता के प्रति अपना प्यार जाहिर
कर रहा है।
इस कड़ी में एक नाम फिल्म अभिनेता संजय दत्त का भी है। संजय दत्त ने अपने आधिकारिक
इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें से एक तस्वीर में वह अपने पिता एवं दिग्गज
अभिनेता सुनील दत्त के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में वह अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। इन
तस्वीरों को साझा करते हुए संजय दत्त ने लिखा- आई लव यू, डैड! आपने मेरे लिए, हमारे लिए... हमारे परिवार के
लिए हर छोटी-छोटी चीजों को समझने के लिए धन्यवाद! आप हमेशा मेरी ताकत, गर्व और प्रेरणा के महान स्रोत
रहेंगे।
; दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे मशहूर पिता बेटे की जोड़ी में से एक रहे हैं।
सुनील दत्त अब इस दुनिया में नहीं है
लेकिन संजय दत्त का करियर बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।
वहीं संजय दत्त भी अपने बच्चों- त्रिशाला, शहरान और इकरा से बहुत प्यार करते हैं और उनके साथ खास बांड
शेयर करते हैं।