लापता बच्ची की मिली लाश शव रखकर परिजनों ने किया हाइवे जाम
लखनऊ। दुबग्गा इलाके में लापता बच्ची की हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम में हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।
लापता बच्ची की मिली लाश शव रखकर परिजनों ने किया हाइवे जाम
लखनऊ। दुबग्गा इलाके में लापता बच्ची की हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम में हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। शाम में बच्ची शव परिजनों को मिला तो उन्होंने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम खुलवाने और शव को हटाने को लेकर बच्ची के परिजनों, स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजन लेकर घर के लिए निकले और शाम छह बजे स्थानी लोगों के साथ आईआईएम रोड पावर हाउस चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। परिवार को मुआवजा, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और लापरवाही बरतने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कई एम्बुलेंस भी जाम में फंस गईं। पुलिस ने शव को हटा कर जाम को खुलवाने का प्रयास किया तो कुछ लोग गाड़ियों के आगे लेट गए। कुछ महिलाएं बेहोश भी हो गईं।
पुलिस ने उनको सड़क से हटाया। पुलिस से प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक भी हुई। परिजनों का आरोप है कि दुबग्गा पुलिस ने जबरन बच्ची की अर्थी को उठा लिया और श्मशान घाट लेकर पहुंच गई। बच्ची के लिए खोदी गई कब्र में एक रिश्तेदार युवती कूद गई और वहां भी हंगामा हुआ। पुलिस ने किसी तरह उसको समझा-बुझाकर शांत कराया और मासूम का अंतिम संस्कार कराया है।रविवार को डॉक्टरों के एक पैनल ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के बीच बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया। बच्ची के सिर पर दो जगह भारी वस्तु से प्रहार के निशान थे।
डॉक्टरों ने दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाई है और जांच के लिए भेजा है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि बच्ची की हत्या किन कारणों के चलते और किसने की थी।
बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। सिर के अलावा शरीर पर किसी भी हिस्से पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।