गाजियाबाद में तेज रफ्तार स्कूल बस ने बच्ची को मारी टक्कर
गाजियाबाद। इंदिराुपरम नीति खंड दो को झुग्गियों में रहने वाली नौ वर्षीय बच्ची को निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी।
गाजियाबाद में तेज रफ्तार स्कूल बस ने बच्ची को मारी टक्कर
गाजियाबाद। इंदिराुपरम नीति खंड दो को झुग्गियों में रहने वाली नौ वर्षीय बच्ची को निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी। आरोप है कि करीब 20 मीटर तक बच्ची बस के साथ घिसटती गई।
स्थानीय लोगों के रोकने पर चालक बस से कूदकर फरार हो गया। बच्ची का जीटीबी अस्पताल में इलाज जल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बच्ची के पिता अफसर ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह एक सोसायटी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। उनकी बेटी आफरीन 27 जनवरी की शाम करीब 3रू05 बजे दुकान पर जा रही थी। तेज रफ्तार स्कूल बस को आते देख बेटी डिवाइडर से सटकर खड़ी हो गई। इसके बाद भी बस चालक ने टक्कर मार दी।
आरोप है कि टक्कर के बाद बच्ची बस के पिछले पहिए के पास के हिस्से में फंस गई। इससे वह करीब 20 मीटर तक घिसटती रही। इसके बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी। लोगों के शोर मचाने पर चालक बस को छोडकर फरार हो गया।घायल बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जीटीबी रेफर कर दिया। पिता अफसर का कहना है कि पैर का मांस फटने की वजह से खून नहीं रुक रहा था,
जिसके चलते अब तक दो आपरेशन हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सिर में चोट लगने की वजह से डाक्टर ब्रेन सर्जरी की बात भी कह रहे हैं।