दिनदहाड़े कार के पास खड़े व्यक्ति से सोने की चेन छीन ली।
गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-1 में रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाश ने दिनदहाड़े कार के पास खड़े व्यक्ति से सोने की चेन छीन ली।
बाइक सवार बदमाश ने दिनदहाड़े कार के पास खड़े व्यक्ति से सोने की चेन छीन ली।
गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-1 में रविवार दोपहर बाइक सवार बदमाश ने दिनदहाड़े कार के पास खड़े व्यक्ति से सोने की चेन छीन ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वसुंधरा निवासी निखिल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने निजी काम के लिए गाड़ी से कहीं गए थे। वहां से दोपहर करीब 2ः30 बजे लौटने के दौरान सोसाइटी की गली में गाड़ी खड़ी कर बाहर निकले ही थे कि वहां पहले से बाइक पर हेलमेट पहने खड़े बदमाश ने गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली।
घटनास्थल के पास ही कॉलोनी के एक व्यक्ति फोन पर बात कर रहे थे। वह भी निखिल का शोर सुनने के बाद बदमाश के पीछे भागे, लेकिन वह तेजी से भाग निकला।
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि बदमाश की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तत्काल तीन टीमों का गठन कर लोकेशन ट्रेस करने में लगाया है। बदमाश का सुराग मिला है। उसे जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।