श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर खोड़ा कॉलोनी नेहरू गार्डन पर आयोजित श्री राम कथा का अष्टम दिवस
महाराज जी के मुखारविंद से शबरी देख राम ग्रह आए। मुनि के वचन हरसि हिय भाय

श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर खोड़ा कॉलोनी नेहरू गार्डन पर आयोजित श्री राम कथा का अष्टम दिवस
महाराज जी के मुखारविंद से
शबरी देख राम ग्रह आए। मुनि के वचन हरसि हिय भाय ।।
गिद्धराज जटायु को सतद्गति प्रदान करने के बाद भगवान श्री राम सीता जी की खोज करते हुए महर्षि मातङ्ग की पिय शिष्या परम भक्त शबरी के आश्रम पर पहुंचते हैं भगवान का दर्शन करके परम प्रसन्न शबरी को अपने गुरु के वचन याद आ गए क्योंकि उन्होंने परमधाम चाहते समय कहा था की बेटी तुझे कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है
एक दिन भगवान स्वयं ही तेरे पास आएंगे शबरी ने राम जी को चरण धोकर आसन पर बैठाया और फलों की डलिया आगे रखकर हाथ जोड़कर निवेदन करने लगी भगवान ने प्रेम पूर्वक उसके फलों को खा कर नवधा भक्ति का उद्देश्य दिया सीता जी का पता पूछा शबरी के कहा प्रभु आगे सुग्रीव के पास वह सीता जी के पता लगाने में सहायता करेंगे
कथा व्यास =डॉ राघव जी महाराज
आचार्य =पं. शिवम शास्त्री जी महाराज
आज के जजमान ठाकुर सिस्टम सिंह से परिवार पूजा में उपस्थित रहे उसे समय आशीष सैनी शशिकांत गुप्ता सभासद सी पी शर्मा शीशपाल शर्मा गीता गुप्ता अंजली शर्मा राजरानी तोमर श्यामलाल शर्मा एवं सैकड़ो लोग उपस्थित रहे