क़ल्याण सिंह की जयंती पर आरएसएस द्वारा ग्राम गौरव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
खानपुर :- रविवार को खानपुर थाना क्षेत्र के नगला आलमपुर गांव स्थित वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय के प्रांगण में आरएसएस द्वारा ग्राम गौरव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
क़ल्याण सिंह की जयंती पर आरएसएस के किया ग्राम गौरव उत्सव का आयोजन
खानपुर :- रविवार को खानपुर थाना क्षेत्र के नगला आलमपुर गांव स्थित वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय के प्रांगण में आरएसएस द्वारा ग्राम गौरव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम गौरव उत्सव में शामिल होने के लिए गांव के ऐसे सफल और अनुकरणीय व्यक्ति जो ग्राम से बाहर रहते हैं, उन्हें आमंत्रण पत्र भेज कर बुलाया गया और ग्राम गौरव उत्सव प्रारंभ होने के पूर्व गांव के बुजुर्ग एवं सम्मानीय जनों का सम्मान किया गया है।
इसमें ग्राम पंचायत नगला आलमपुर व क़स्बा खानपुर की विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को गांव का गौरव बढ़ान में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। आरएसएस के मेरठ प्रान्त के ग्राम विकास गतिविधि के प्रान्त संयोजक राजकुमार जी वरिष्ठ प्रचारक ने कहा कि देश के विकास का रास्ता गांवों से होकर ही जाता है। किसान भाइयों को अपने ऊपर गर्व करना चाहिए कि आप खेती-बाड़ी से जुडे़ है। आप देश के अन्न दाता हैं। ग्राम गौरव उत्सव मे कृषि के वैज्ञानिक किसानों को उन्नतिशील खेती करने की जो जानकारी देंगे।
किसान अच्छे भाव से खेती करेंगे तो अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं आरएसएस के मेरठ प्रान्त के ग्राम विकास गतिविधि के प्रान्त जैविक प्रमुख टीकम जी ने कहा गांवों का विकास जब तक नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता, क्योंकि गांव से ही देश की खुशहाली का रास्ता निकलता है। वहीं बुलंदशहर के विभाग प्रचारक विकास जी ने खेती किसानी में नौजवानों का आवाहन करते हुए कहा- नई तकनीक सीखें, नई तकनीक का प्रयोग कर अच्छा लाभ प्राप्त करें। आज के युग में लतावर्गीय सब्जियों की खेती में मचान के माध्यम से की गई खेती ज्यादा लाभप्रद होती है। किसान भाई गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर वैज्ञानिक विधि से खेती करना तय करें। पारंम्परिक खेती को कम कर व्यवसायिक खेती को बढ़ावा दें। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा- जैसे हमारे बनारस में फूल कम पड़ जाते हैं तो बाहर से मँगवाने पड़ते हैं।
यदि यहां पर फूल की खेती करके वहां भेजा जाए तो अच्छी इनकम हो सकती है। ग्रामीणों को स्वयंसेवकों के कर्तव्य और कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया। तथा वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय के चेयरमैन विनोद राजपूत ने कहा कि मैं अपने गांव के लिए क्या कर सकता हूं? इस विचार के साथ हमने गांव का "ग्राम गौरव उत्सव" मनाया है। गांव अगर ठान लें तो सरकार के साथ मिलकर अद्भुत विकास के कार्य और कई नवाचार किए जा सकते हैं। मेरा आग्रह है कि सबके मन में यही भाव हो कि अपने गांव को कैसे आगे बढ़ाएं। गांव आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। हमारी परम्पराएं, जीवन मूल्य, कारीगरी, कला आगे बढ़ेगी और गांव में समृद्धि भी आएगी।
इस मौके पर ऊँचागांव खण्ड कार्यवाह अजीत सिंह, जिला प्रचार प्रमुख योगेश कुमार, रवि बजरंगी, दुष्यन्त कुमार, सुभाष बजरंगी, अमित कुमार, आदित्य वर्मा, राजेश सिंह, पुष्पेन्द्र, हिमांशु, योगेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश, विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के साथ साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।