अलीगढ़ क्षेत्र के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक के लगी गोली दूसरा गिरफ्तार

बुलंदशहर। खुर्जा के परौरी चौराहे से कपना की ओर जाने वाली नहर की पटरी मोड़ पर जहांगीरपुर पुलिस, खुर्जा नगर और स्वाट टीम की संयुक्त रूप से अलीगढ़ के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।

अलीगढ़ क्षेत्र के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक के लगी गोली दूसरा गिरफ्तार

अलीगढ़ क्षेत्र के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक के लगी गोली दूसरा गिरफ्तार

बुलंदशहर। खुर्जा के परौरी चौराहे से कपना की ओर जाने वाली नहर की पटरी मोड़ पर जहांगीरपुर पुलिस, खुर्जा नगर और स्वाट टीम की संयुक्त रूप से अलीगढ़ के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तमंचे, बाइक और आभूषण बरामद किए हैं। सीओ०खुर्जा विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार की रात जहांगीरपुर पुलिस व स्वाट टीम मांचड़ नहर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको रोकने का प्रयास किया।

बदमाशों ने बाइक को तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास किया। कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के आधार पर खुर्जा जंक्शन चौकी पुलिस टीम बदमाशों की तलाश करने लगी। पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों ने अपनी बाइक परौरी चौराहे से कपना की ओर जाने वाली नहर पटरी पर मोड़ दी। हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसको और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश ने अपना नाम फिरोज उर्फ रिन्कू पुत्र छोटे खां निवासी बी०हमदर्द नगर जमालपुर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ बताया। वहीं, अन्य साथी ने अपना नाम आसिफ पुत्र आबाद निवासी ग्राम जामुनका थाना चण्डौस जनपद अलीगढ़ बताया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भेजा गया है।

सीओ ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। उन्होंने 04 दिसंबर को थाना जहांगीरपुर क्षेत्रान्तर्गत एक महिला के साथ लूट की घटना की थी जिसके संबंध में थाना जहांगीरपुर पर मुकदमा दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस, एक अपाचे बाइक, एक कुंडल और 1000 रुपये बरामद किए हैं।