दिन में करते थे रेकी रात होते ही दुकानों को कर देते थे साफ गिट्टा गैंग के कारनामे से पुलिस भी हैरान
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिन में कबाड़ खरीदने के बहाने रेकी करते थे और रात होते ही उन दुकानों को निशाना बनाते थे,

दिन में करते थे रेकी रात होते ही दुकानों को कर देते थे साफ गिट्टा गैंग के कारनामे से पुलिस भी हैरान
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिन में कबाड़ खरीदने के बहाने रेकी करते थे और रात होते ही उन दुकानों को निशाना बनाते थे, जहां सीसीटीवी नहीं होता था। पुलिस ने गिरोह की महिला सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कृष्णा नगर पुलिस ने 22 साल की नीलोफर उर्फ गिट्टा, सिराजुद्दीन, सिराजुद्दीन के बेटे अमन को गिरफ्तार कर इस शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है।
ताज्जुब की बात यह है कि दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह की लीडर नीलोफर है, जो कि छह महीने पहले ही जमानत पर छूटकर बाहर आई थी। जेल से बाहर आते ही नीलोफर ने चोरी का धंधा फिर शुरू किया और कृष्णा नगर में पुष्पांजलि ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। पुलिस ने आरोपियों से जेवर और वारदात में इस्तेमाल अपाचे बाइक बरामद की है।पुलिस के मुताबिक यह गैंग सुनसान इलाकों में कमजोर शटर और बिना सीसीटीवी कैमरे वाली दुकानों को निशाना बनाता था। गिरोह दिन में कबाड़ी बनकर इलाके की रेकी करता था। इसके बाद रात में टारगेट वाली दूकान पर हाथ साफ कर देता था। पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि गिरोह की सरगना नीलोफर अपनी महिला मित्र पर रकम लुटाने के लिए चोरी बनी।
अमित कुमावत ,एडीसीपी साउथ, ने बताया कि गैंग की सरगना नीलोफर पर चोरी के 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह वारदात को अंजाम देने के बाद खुद अपाचे बाइक चलाकर भाग जाती थी।
पुष्पांजलि ज्वेलर्स के यहां चोरी के बाद सीसीटीवी फुटेज में दिखी बाईक से इस गिरोह का खुलासा हुआ। जिसके बाद नीलोफर समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है।