खानपुर थाना पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप दो दिन से थाने में डटी भाकियू
खानपुर:- थाना पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए थाने में भाकियू का धरना दूसरे दिन भी अनवरत जारी रहा। भाकियू के नेतृत्व में किसान कड़ाके की ठंड में अलाव जलाकर अनिश्चितकालीन धरने पर थाना परिसर में बैठे हैं।
खानपुर थाना पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप दो दिन से थाने में डटी भाकियू
आज का मुद्दा (अमित कुमार)
खानपुर:- थाना पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए थाने में भाकियू का धरना दूसरे दिन भी अनवरत जारी रहा। भाकियू के नेतृत्व में किसान कड़ाके की ठंड में अलाव जलाकर अनिश्चितकालीन धरने पर थाना परिसर में बैठे हैं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा जिला अध्यक्ष राकेश लोधी ने कहा कि कस्बा स्थित मौहल्ला हरिजन बस्ती से एक किसान की भैंस की चोरी हो चुकी है, लेकिन थाना पुलिस सुनने को तैयार नहीं है। कहा कि थाना परिसर के पीछे एक किसान का घर है, जिसमे पशु रहते हैं।
पशुओं द्वारा आवाज करने पर प्रभारी निरीक्षक किसान को थाने में बुलाकर धमकाते हैं और पशुओं को थाने में बंधवाने की बात कहते है। दलालो का थाने में बोल-बाला है, जिस कारण थाना भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया हैं। थाना पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध जुआ, अवैध शराब, अवैध खनन आदि अवैध कारोबार के धंधे फल-फूल रहे हैं। इतना ही नहीं भाकियू ने पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गई।
हीरालाल शर्मा ने कहा कि थाने में भ्रष्टाचार चरम पर है। थाना पुलिस तानाशाही रवैया अपना कर किसान मजदूरों को परेशान कर अवैध उगाही कर रही है। कहा कि थाना पुलिस खनन माफियाओं से मिलकर अवैध खनन करा रही हैं। थाना पुलिस बिना साठगांठ कोई काम नहीं करती। मुखबिरों के इशारे पर कार्रवाई तय की जाती है। वहीं नेताओं के फोन से निर्दोष लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। जब तक पुलिस उनकी शर्तों को मान नहीं लेती, तबतक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
खानपुर थाना परिसर में बैनर तले ठंड में अलाव जलाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाकियू के कार्यकर्ता