नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में आधे छात्र गैरहाजिर
नगर स्थित एलडीएवी इंटर कॉलेज में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शशिबाला पंत के निर्देशन में आयोजित इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 307 विद्यार्थियों में से मात्र 155 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी, जबकि 152 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में आधे छात्र गैरहाजिर:एलडीएवी इंटर कॉलेज में कक्षा 6 की परीक्षा, 307 में से केवल 155 छात्र हुए शामिल
नगर स्थित एलडीएवी इंटर कॉलेज में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शशिबाला पंत के निर्देशन में आयोजित इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 307 विद्यार्थियों में से मात्र 155 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी, जबकि 152 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा का संचालन पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में किया गया। नवोदय विद्यालय की ओर से किशोर कुमार परीक्षा केंद्र पर बतौर पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाना छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर माना जाता है, क्योंकि यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय है, जहां चयनित छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाती है।
वही पेपर देकर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए उन्होंने प्रश्न पत्र को आसान बताते हुए कहा कि प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र काफी आसान था।