बुलंदशहर में अंतर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता
अनूपशहर: बुलंदशहर के रैनेसा स्कूल में 17 जनवरी 2025 को आयोजित हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी कैंपस अनूपशहर की छात्रा स्तुति कुशवाहा ने सर्वश्रेष्ठ विपक्षी वक्ता का पुरस्कार जीता।
बुलंदशहर में अंतर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता:13 स्कूलों के 39 छात्रों ने लिया हिस्सा, जेपी विद्या मंदिर की स्तुति कुशवाहा सर्वश्रेष्ठ विपक्षी वक्ता
अनूपशहर: बुलंदशहर के रैनेसा स्कूल में 17 जनवरी 2025 को आयोजित हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी कैंपस अनूपशहर की छात्रा स्तुति कुशवाहा ने सर्वश्रेष्ठ विपक्षी वक्ता का पुरस्कार जीता। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा और शिवम मोहन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल में डीएवीपीजी कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजू दुबे, पूर्व प्रधानाचार्या एवं लेखिका सुधा गोयल तथा विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के वरिष्ठ हिंदी अध्यापक लक्ष्मीकांत शामिल थे। प्रतियोगिता में रैनेसा स्कूल की छात्रा प्रशस्ति आनंद को सर्वश्रेष्ठ पक्ष वक्ता चुना गया। टीम प्रतियोगिता में जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी कैंपस अनूपशहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रबंधक श्री के.पी.एस. चौहान और प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास का उत्कृष्ट माध्यम हैं।
प्रधानाचार्य ने शिक्षिका श्रीमती शोभा वाष्र्णेय और शिक्षक प्रवेन्द्र कुमार सिंह को भी इस सफलता के लिए बधाई दी।